जहां एक तरफ़ प्रतिदिन तेज़ी से कोरोना के बढ़ते मामले हमें डरा रहे हैं, वहीं आगरा से आई ये ख़बर इस बीच एक राहत की सांस लेकर आई है. 

आगरा शहर के गांधी नगर इलाक़े में रहने वाले 97 साल के जीसी गुप्ता ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है.  

timesofindia

जीसी गुप्ता को बुख़ार और यूरिन इन्फ़ेक्शन होने पर परिजनों ने पहले एमजी रोड स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. जहां इनका कोरोना टेस्ट हुआ. रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद फिर इन्हें 29 अप्रैल को नयति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. 

यहां इन्हें 12 दिन हाई ऑक्सीज़न फ़्लो पर रखा गया. रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद बुधवार को इन्हें डिस्चार्ज़ किया गया. 

इस बारे में आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने ट्वीट भी किया 

PTI से फ़ोन पर की गई बात में प्रभु एन सिंह ने कहा, 


“हमारी टीम उनके स्वास्थ्य पर रोज़ाना नज़र रख रही थी. जिस दिन इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई हम सबको बेहद ख़ुशी हुई. हम सुनते की कैसे ख़ुद को कोरोना का मरीज़ पाने के बाद लोग अपनी जान ले लेते हैं मगर 97 साल के इस व्यक्ति ने ऐसा नहीं किया. उनका ठीक होना हमारे लिए एक आशा की किरण है.” 

जीसी गुप्ता सफलतापूर्वक ठीक होने वाले देश के सबसे उम्रदराज़ कोरोना रोगियों में से एक हैं. वहीं आगरा में इतनी उम्र में ठीक होने वाले पहले मरीज़ हैं.  

बता दें कि आगरा में अब तक मिले 999 कोरोना मरीज़ों में से 808 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. 58 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.