भारत में लॉकडाउन नियमों में ढील के साथ-साथ कोरोना वायरस का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक़, गुरुवार को देश में 9,851 नए पॉज़िटिव केस मिले हैं. वहीं, 24 घंटे में 273 मरीज़ों की मौत हो गई. 

thestatesman

इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,27,029 हो गई है. अब तक इस ख़तरनाक वायरस की चपेट में आकर 6,363 लोगों की मौत हो चुकी है. 

ICMR ने भी टेस्टिंग क्षमता को बढ़ा दिया है. पिछले 24 घंटे में 1,39,485 सैंपल की टेस्टिंग की गई है. वहीं, अब तक कुल 42,42,718 सैंपल की जांच की जा चुकी है. इस वक़्त देश में 1,12,204 एक्टिव केस हैं, साथ ही 1,08,519 मरीज़ ठीक हुए हैं. 

bloombergquint

गौरतलब है कि देश में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मार्च के अंतिम सप्ताह से ही लॉकडाउन जारी है, लेकिन 1 जून से अनलॉक 1.0 चल रहा है. इसके तहत पहले फ़ेज़ में 8 जून से सरकार ने धार्मिक स्थलों, होटल, रेस्टोरेंट और हॉस्पिटैलिटी सर्विस से जुड़ी जगहों, शॉपिंग मॉल को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) के हिसाब से खोलने की बात कही है. गृह मंत्रालय की ओर से इसे लेकर 4 जून को SOP जारी की गई है. ये फ़ैसला उस वक़्त लिया गया है, जब राज्यों में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. 

राज्यों में कोरोना वायरस का क़हर जारी- 

-महाराष्ट्र में सर्वाधिक 2,933 केस देखने को मिले हैं. वहीं, 123 मरीज़ों की मौत हो गई. इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 77,793 हो गया है, साथ ही 2,710 लोगों की मौत हो चुकी है. 

reuters

अकेले मुंबई की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 1,439 कोरोना संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. 

-तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में 1,384 केस सामने आए हैं, ये राज्य में अब तक के एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं. इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,256 हो गई है. वहीं, 223 मौतें हो चुकी हैं. 

economictimes

-दिल्ली में 1,300 नए मरीज़ मिले हैं. इसी के साथ दिल्ली ऐसा तीसरा राज्य बन गया है, जहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25 हज़ार के पार चला गया है. अब यहां कुल 25,004 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ हैं, साथ ही 659 मरीज़ों की जान जा चुकी है. 

-गुजरात में भी कोरोना वायरस तेज़ी से पैर पसार रहा है. यहां गुरुवार को 495 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. राज्य में कुल 18,609 संक्रमित मरीज़ हैं. वहीं, महाराष्ट्र के बाद गुजरात में सबसे ज़्यादा कोरोना मरीज़ों की मौत हुई है. अब तक राज्य में 1,155 मरीज़ों की जान जा चुकी है.