कल ईस्टर के दिन, श्रीलंका में अलग-अलग चर्च, होटल में 8 धमाके हुए. इन धमाकों में 300 लोगों की मृत्यु और 500 से ज़्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है.
सोमवार को कोलंबो में St. Anthony’s चर्च के बाहर खड़ी वैन में धमाका हुआ. इस धमाके में किसी की मृत्यु होने या ज़ख़्मी होने की ख़बर नहीं आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये धमाका तब हुआ जब श्रीलंकाई पुलिस चर्च के बाहर मिले बम को डिफ़्यूज़ करने की कोशिश कर रही थी.
Khaleej Times की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका सरकार ने रात 12 बजे से देश में आपातकाल घोषित करने का फ़ैसला लिया है.
HT की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को श्रीलंकाई पुलिस को कोलंबो के एक बस अड्डे से 87 बम डिटोनेटर मिले.
अभी तक किसी भी संगठन ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि धमाकों में हाथ होने के शक़ में पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ़्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
Feature Image Source: First Post