देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेज़ी से बढ़ती ही जा रही है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक अभी तक कोरोना के 323 केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में इस वायरस की चपेट में आए एक 63 वर्षीय मरीज़ की मौत हो गई. पूरे देश में अब इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है.

महाराष्ट्र सरकार के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने इसकी जानकारी आज सुबह दी है. उनके अनुसार कोरोना से पीड़ित ये मरीज़ 63 साल के थे. उन्हें पहले से ही उच्च रक्तचाप, डायबिटीज़ और दिल से संबंधित बीमारियां थीं. उन्होंने इलाज़ के दौरान दम तोड़ दिया.

फ़िलहाल देश के अलग-अलग आइसोलेशन वार्ड में कोरोना से संक्रमित लोगों का इलाज़ चल रहा है. इनमें से 23 मरीज़ अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं. दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण अब तक 13,028 लोगों की मौत हो चुकी है.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.