भारत में कोविड-19 सेकेंड वेब (Covid-19 Second Wave) ने तबाही मचा दी है. कहीं Remdesivir की कमी हो रही है, कहीं बेड की. कहीं ऑक्सिजन की कमी की वजह से लोगों की जान जा रही है तो कहीं सही वक़्त पर सही इलाज न मिलने की वजह से. हालत ये है कि श्मशान घाटों पर टोकन बिक रहे हैं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लाशों का अंतिम संस्कार एक साथ भी हो रहा है.
देश की चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था और तेज़ी से फैल रहे वायरस को देखते हो बहुत सारे राज्यों में ‘कर्फ़्यू’ लगा दिया गया है. ग़ौरतलब है कि Essential Services बंद नहीं किये गये हैं. हर तरफ़ नकारात्मक माहौल है. पिछले साल की तरह ही मज़ूदरों का पलायन शुरू हो चुका है.
ट्विटर पर Sohini Chattopadhyay नामक एक यूज़र ने एक सकारात्मक वाक़्या साझा किया. सोहिनी ने कुछ ट्वीट्स डाले और आगे कि कहानी आप ट्वीट्स के द्वारा पढ़ लीजिये.
1. मेरी एक दोस्त को Tinder के ज़रिये प्लाज़्मा मैच मिला
We found a plasma match for our friend through Tinder. 🤝
— Sohini Chattopadhyay (@popeyed) April 20, 2021
Dating app 1, govt 0.
2. उसकी हालात पहले से सही है और इसलिये और हस्तक्षेप की ज़रूरत नहीं है.
PS: she’s doing much better so might not need further intervention.
— Sohini Chattopadhyay (@popeyed) April 20, 2021
3. क्योंकि बहुत से लोग पूछ रहे हैं-
Since a lot of you are asking: 1) the police also looks for matches but it takes time 2) we weren’t actively looking on tinder but it was pleasant to find a helpful person 3) my friend is recovering well so we won’t need, perhaps.
— Sohini Chattopadhyay (@popeyed) April 20, 2021
4. दोस्तों (आपको पता है आप कौन हैं): अजीबो-ग़रीब वक़्त में कुछ अच्छी घटना घटी और ये ट्वीट उसी को लेकर है. आपको मुझे DM में ट्रोल करने की ज़रूरत नहीं है.
Folks (you know who you are): this is a FUN tweet about something nice that happened in weird times. You don’t have to troll me on DM. :/
— Sohini Chattopadhyay (@popeyed) April 20, 2021
ज़ाहिर सी बात है कि ये सब पढ़कर किसी को भी लगेगा कि ये मनघड़ंत कहानी है. इस सवाल का भी जवाब Sohini ने दिया
5. एक दोस्त ने उसके Bio में Requirements लिख दिया और हमें कोविड रिकवर्ड (Covid Recovered) बंदा मिल गया.
A friend put the requirements on her bio and we found a Covid recovered dude 😂
— Sohini Chattopadhyay (@popeyed) April 20, 2021
ट्विटर पर ख़बर पढ़कर लोगों में खलबली मच गई-
Imagine if they end up having a family together… The father will tell kids how he met his mother and saved her life
— Mr. Disappointment (@mrdisappoint) April 20, 2021
wait how 😱
— S🌸re Chiritescu (@SChiritescu) April 20, 2021
Tinder Setu always better than Aarogya Setu
— Annie (@anirudhruhil7) April 20, 2021
Tinder Setu always better than Aarogya Setu
— Annie (@anirudhruhil7) April 20, 2021
Tinder or twitter ,we are in this together 🤣
— Skin Doctor (@itchymissy) April 20, 2021
This is so nice to hear . Tinda n Tinder rocks
— Arnab (@UnknownIndian12) April 20, 2021
This is really hilarious and sad at the same time 😂 I hope your friend gets better soon
— gameboy | was @yellowbuthollow (@fragnipanicked) April 20, 2021
You should write the Founder. This is use- case
— Mandar Kagade (@MandarKagade) April 20, 2021
Now that’s a story
— Gargi Rawat (@GargiRawat) April 20, 2021
कहानी कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइये.