जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने नायब तहसीलदार की पोस्ट के लिए होने वाली परीक्षा के लिए ‘कचुर खार’ के नाम पर एक एडमिट कार्ड जारी किया गया है. हैरानी की बात ये है कि कचुर खार कोई इंसान नहीं, बल्कि एक गधा है. जेकेएसएसबी की ये परीक्षा रविवार को होगी.

कचुर खार का मतलब ‘भूरा गधा’ होता है. ऐसा लग रहा है कि किसी ने मज़ाक में गधे के नाम पर आवेदन कर दिया था. लेकिन सरकारी महकमे की लापरवाही देखिए, उसने बिना जांचे-परखे गधे को प्रवेश पत्र जारी कर दिया.
इस एडमिट कार्ड की फ़ोटो में गधे की तस्वीर लगी है. यही नहीं, इसमें उसके हस्ताक्षर भी हैं. जम्मू-कश्मीर में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, 2 साल पहले एक परीक्षा में एक गाय को प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया था. उस वक्त तत्कालीन शिक्षा मंत्री ने कहा था कि एडमिट कार्ड जारी करने वाली प्रणाली को फुल प्रूफ़ बनाया जाएगा.

मगर एक बार फिर से इस तरह की हरकत से सिस्टम पर कई तरह के सवाल उठने लाज़मी हैं. सोशल मीडिया पर एडमिट कार्ड की तस्वीर को काफ़ी लोग शेयर कर रहे हैं.
Ridiculous 😂
J&KSSB has issued Admit Card to a “Donkey” for the Exam of Naib Tehsildar pic.twitter.com/6nBp6FoVmT— Akash Sharma (@AkashPrime1) April 26, 2018
@TajinderBagga Best of Luck for your exams.
— Ethan Hunt (@hunt_bhai) April 27, 2018
Education for everyone. Padega India tabhi to bhadega Mera India. A noble gesture.
— Sidharth Nair (@nairsmiles) April 27, 2018
Wrong address. It should have been sent to New Delhi , Jan Path.
— Ranjit Pandey (@ranjeet4545) April 27, 2018
Just give her a chance, donkey might clear the exam….☺
— BakasurSaurus😈 (@malemynd) April 28, 2018
अब देखते हैं कि गाय और गधे के बाद किस जानवर का नंबर आता है?