14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले की जवाबी कार्यवाही करते हुए मंगलवार को भारतीय वायुसेना के 12 ‘मिराज 2000’ फ़ाइटर जेट्स ने LoC के पार जाकर आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया. वहीं बुधवार को इस प्रक्रिया के दौरान भारतीय पायलट पाकिस्तान के कब्ज़े में आ गया.

वायु सेना के इस जज़्बे और हिम्मत को सम्मान देने के लिये अजमेर के परिवार अपने बच्चे का नाम ‘मिराज’ रखा है. इस परिवार का कहना है कि बच्चे का नाम मिराज रख कर उन्होंने IAF को श्रद्धांजलि दी है.

वहीं ANI से बात करते हुए बच्चे के पिता एस.एस. राठौर ने बताया:
हमने अपने बच्चे का नाम मिराज राठौर, मिराज जेट्स द्वारा पाक पर किए गए हमले के लिए दिया है. हमें उम्मीद है कि बड़ा होकर वो सुरक्षा बलों में शामिल होगा.
ADVERTISEMENT
बड़ा होने पर बच्चा क्या करता है या क्या नहीं ये तो हम नहीं बता सकते हैं. पर हां बच्चे के पास दोस्तों को बताने के लिये दिलचस्प कहानी ज़रुरी होगी.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़