गंगा में पाई जाने वाली डॉल्फ़िन को राष्ट्रीय जलीय पशु का दर्जा हासिल है. इसके संरक्षण के लिए सरकार तरह-तरह के कदम उठा रही है, लेकिन यूपी में सरकार के प्रयासों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां प्रतापगढ़ ज़िले में कुछ युवकों द्वारा एक बड़ी-सी गंगा डॉल्फ़िन को कुल्हाड़ी-डंडे से पीट-पीटकर मार डालने का मामला सामने आया है. 

ये घटना 31 दिसंबर 2020 की बताई जा रही है. इसका एक वीडियो पिछले कुछ दिनों से स्थानीय लोगों के बीच सर्कुलेट किया जा रहा था. इसमें तीन युवक गंगा नदी से जुड़ी शारदा नहर में एक डॉल्फ़िन को कुल्हाड़ी और डंडे से बड़ी बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे थे. 

indiatoday

इन युवकों ने डॉल्फ़िन को तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. उसके शरीर से बहते ख़ून से नहर का पानी पूरा लाल हो गया था. ये नहर प्रतापगढ़ के नवाबगंज इलाके में है.

aajtak

गंगा डॉल्फ़िन एक लुप्तप्राय जलीय जीव है. इसलिए उसे मारना ज़ुर्म है. इस वीडियो के आधार पर पुलिस और वन विभाग ने तीन युवकों को गिरफ़्तार कर लिया है.