किसी ने ख़ूब कहा है कि हीरो बनने के लिए किसी सुपर पॉवर की ज़रूरत नहीं होती, बस वक़्त की नज़ाकत को समझते हुए साहस दिखाने की बात है. ऐसे हीरो हमारे आस-पास ही मौजूद रहते हैं, जो समय आने पर ख़ुद की परवाह किए बिना दूसरों की मदद करते हैं. ऐसा ही एक वाकया पेरिस में सामने आया, जहां एक बच्चे की जान बचाने के लिए एक युवक 4 माले की बिल्डिंग पर अपनी सेफ़्टी की परवाह किए बिना चढ़ गया.

किसी फ़िल्मी सीन की तरह लगने वाला ये पूरा मामला पेरिस के उत्तरी इलाके का है. यहां एक बिल्डिंग के अपार्टमेंट की रेलिंग से एक 4 साल का बच्चा न जाने कैसे लटक गया. इस बच्चे को पड़ोसी बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दोनों घरों के बीच के पार्टिशिन के कारण ऐसा कर न सके.

वहीं पास से ही एक युवक गुज़र रहा था, उसने मामले को भांपते हुए बिना कुछ सोचे समझे बिल्डिंग के ऊपर चढ़ना शुरू कर दिया. एक के बाद एक 4 मंज़िलों को पार करते हुए वो बच्चे के पास पहुंचा और वक़्त रहते उसे गिरने से बचा लिया.
This man did not hesitate a second, risked his life and saved the kid! #truehero #spiderman #paris 👏 pic.twitter.com/u1fvid3i1j
— Fred (@FredBC77) May 27, 2018
जिस तरह से उसने इस कारनामे को अंजाम दिया, लोगों ने उसे रियल स्पाइडरमैन का नाम दे दिया. इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर किया जा रहा है.
My goodness! That is some cool head under pressure! And climbing capabilities. Kudos!
— apemaya (@apemaya) May 27, 2018
real life SPIDER-MAN 👏🏽 pic.twitter.com/sWPEvqBzTD
— kevin Lane (@klean45) May 27, 2018
That act of kindness and selflessness, most likely turned some hardened hearts softer toward the immigrants there. It opens the eyes of those who first refused to see the humanity of those they belittled.
— daniel smith (@Bckrda) May 27, 2018
Captain France!
— Yicai Global 第一财经 (@yicaichina) May 28, 2018
Olympic level ability
— Doriangray (@Talkdogging) May 28, 2018
वीडियो में दिखाई देने वाला युवक एक पर्यटक है, जो माले से है. इनका नाम Mamoudou Gassama है. जब इस बात की ख़बर राष्ट्रपति Emmanuel Macron को लगी, तो उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर Mamoudou से मिलकर उन्हें धन्यवाद कहा.
Mcontext: he’s called Mamoudou Gassama, he’s 22, originally from Mali & scaled 4 storeys in 30 seconds to save that toddler in Paris pic.twitter.com/GbP0y1PpXA
— Hannah Jane Parkinson (@ladyhaja) May 27, 2018
Mamoudou ने जो किया, ऐसा करने का साहस बहुत कम लोग दिखा पाते हैं. उनके इस साहस को हमारा सलाम.
