A Man Gets Job Interview On A Dating App Bumble: लोगों को दीया लेकर ढूंढने से भी नौकरी नहीं मिल रही. मगर ट्विटर के इस यूज़र का डेटिंग एप पर इंटरव्यू फ़िक्स हो गया. क्यों इसीको ना क़िस्मत कहते हैं. बेरोजगार लड़के की लड़की और नौकरी दोनों से मुलाकात हो गई. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि किसी को डेटिंग ऐप पर नौकरी मिली है. चलिए हम आपको इस तरह की और भी घटनाओं से मिलाते हैं.

ये भी पढ़ें- जानिए सोशल मीडिया पर आपके कंटेंट को लाइमलाइट में लाने वाले हैशटैग का कॉन्सेप्ट कहां से आया था

चलिए जानते हैं कैसे हुआ Dating App पर भारत के इन महाशय का इंटरव्यू फ़िक्स-

हम सब जानते हैं कि डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल लोग एक दूसरे को डेट करने और जानने पहचानने के लिए करते हैं. लेकिन भाई! कुछ समय से लोगों ने टिंडर, बंबल, ओके क्यूपिड और हिंज जैसे डेटिंग ऐप्स को जॉब ढूंढ़ने का माध्यम बना लिया है. जी हां, ऐसे बहुत से लोग है जिन्हें आसानी से LinkedIn पर तो नहीं बल्कि इन डेटिंग ऐप्स पर नौकरियां मिल रही है.

CNET

इसी बात का ख़ास ख़्याल रखते हुए Bumble ने Bumble Bizz शुरू किया. जहां लोग Dating Mode को बदलकर Bizz Mode पर स्विच कर सकते हैं. जहां प्रोफ़ेशनल्स एक दूसरे के साथ कनेक्ट होकर एक दूसरे को जान सकते हैं. ऐसे बहुत से उदहारण भारत में ही नहीं बाहर भी देखे गए हैं. जहां लोगों ने डेटिंग मोड का इस्तेमाल करके नौकरियां ढूंढी है. अब ये तो भाई अलग ही लेवल की क्रिएटिविटी है.

जैसे हालही में भारत का लड़का Bumble डेटिंग ऐप्स पर अच्छी लड़की की तलाश में निकला. लड़की का तो पता नहीं, लेकिन उसका एक कंपनी में इंटरव्यू फ़िक्स हो गया. दरअसल, जिस लड़की से वो बात कर रहा था, वो किसी कंपनी की HR निकली. सोशल मीडिया पर ये न्यूज़ आग की तरह फैल गई.

साथ ही ऐसे और भी कई उदहारण है-

-एक बार एक लड़की को एक बहुत अच्छी कंपनी का लड़का मिला, लेकिन उसके अंदर उस लड़के को मैसेज करने की हिम्मत नहीं हो रही थी. लेकिन बाद में वो लड़की कई लोगों से डेटिंग ऐप्स पर जुड़ी. जहां उसने अपना एक्सपीरियंस बताते हुए कहा- “प्रोफ़ेशनल नेटवर्किंग साइट्स पर बात करने का तरीका अलग होता है और डेटिंग ऐप्स पर अलग होता है.

Deccanherald

साथ ही ऐसे बहुत से लोग हैं, जो डेटिंग ऐप्स को मार्केटिंग रणनीतियों के लिए भी इस्तेमाल करते हैं.

जैसे- एक कंपनी को लोगों को अपने फ़ूड बिज़नेस के बारे में बताना था. उन्होंने बताया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अलग कंटेंट होने की वजह से बहुत भीड़ है. इसीलिए उन्होंने Tinder का इस्तेमाल किया और कंपनी के संस्थापक ने लोगों को लेफ़्ट और राइट स्वाइप करने पर रेस्टोरेंट के वाउचर्स भी दिए.

Deccanherald

डेटिंग ऐप्स अब बस लोगों को जानने और डेट पर जाने का नहीं बल्कि बिज़नेस और जॉब ढूंढने का भी प्लेटफ़ॉर्म बन चुका है.