देश में कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इसलिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ा दिया है. मगर लॉकडाउन के चलते ग़रीब लोगों को खाने-पीने की समस्या से रोज़ाना दो-चार होना पड़ रहा है. हालांकि, कुछ लोग अपने आस-पास के लोगों की मदद करने में जुटे हैं, लेकिन अभी बहुत से लोग खाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

आगरा से इसी समस्या की तरफ़ ध्यान लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाला एक वीडियो आया है. ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में सड़क पर दूध बिखरा दिखाई दे रहा है. उस दूध को एक आदमी बर्तन में बटोरता दिख रहा है. वहीं उसके पीछे कुछ डॉग्स भी उसे पीते दिखाई दे रहे हैं.

twitter

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये वीडियो आगरा के रामबाग इलाके का है. रामबाग चौराहे पर किसी दूध वाले का कंटेनर गिरने से सड़क पर दूध फैल गया था. इसके बाद जो हुआ उसे एक शख़्स ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

अपनी भूख को मिटाने के लिए ज़मीन पर गिरे दूध को बटोरने के लिए विवश इस शख़्स का वीडियो देखकर ये पता चलता है कि देश में ग़रीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों का क्या हाल है. इसलिए आप सभी से हमारा निवेदन है कि आप भी संकट की इस घड़ी में जितनी हो सके ग़रीबों की हेल्प करें.

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.