देश में कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इसलिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ा दिया है. मगर लॉकडाउन के चलते ग़रीब लोगों को खाने-पीने की समस्या से रोज़ाना दो-चार होना पड़ रहा है. हालांकि, कुछ लोग अपने आस-पास के लोगों की मदद करने में जुटे हैं, लेकिन अभी बहुत से लोग खाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
आगरा से इसी समस्या की तरफ़ ध्यान लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाला एक वीडियो आया है. ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में सड़क पर दूध बिखरा दिखाई दे रहा है. उस दूध को एक आदमी बर्तन में बटोरता दिख रहा है. वहीं उसके पीछे कुछ डॉग्स भी उसे पीते दिखाई दे रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये वीडियो आगरा के रामबाग इलाके का है. रामबाग चौराहे पर किसी दूध वाले का कंटेनर गिरने से सड़क पर दूध फैल गया था. इसके बाद जो हुआ उसे एक शख़्स ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
Lockdown Impact:
— Kamal khan (@kamalkhan_NDTV) April 13, 2020
इंसान और जानवर साथ साथ दूध पीने लगे।
आज अगरा के रामबाग चौराहे पर एक दूध वाले की दूध की टंकी गिर गयी।फिर क्या हुआ खुद देखिए। pic.twitter.com/OWvNg8EFIe
अपनी भूख को मिटाने के लिए ज़मीन पर गिरे दूध को बटोरने के लिए विवश इस शख़्स का वीडियो देखकर ये पता चलता है कि देश में ग़रीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों का क्या हाल है. इसलिए आप सभी से हमारा निवेदन है कि आप भी संकट की इस घड़ी में जितनी हो सके ग़रीबों की हेल्प करें.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.