ज़ॉम्बीज़ के बारे में तो आप लोगों ने बहुत सुना होगा और फ़िल्मों में भी देखा होगा. मगर आज हम आपको एक ऐसे इंसान की बात बताने जा रहे हैं जो सच में ज़ॉम्बी जैसा दिखता है. 

बील्ली ओवेन अपनी उंगली मुंह में डाल कर उसे अपने आंख के सॉकेट से बाहर निकाल सकते हैं. जी हां ये वास्तव में है. 

allthatsinteresting

बील्ली एक मोटर मैकेनिक थे, जब 2009 में उन्हें एक बेहद दुर्लभ और ख़तरनाक Nasal कैंसर हो गया. 

बील्ली का ये कैंसर बेहद बाद में पता चला था जिसके कारण उनका ट्यूमर काफ़ी भयानक रूप से चेहरे में फैल गया था. बील्ली के बचने की सिर्फ़ 10 प्रतिशत आशा थी. जिसके कारण बिल्ली का आधा चेहरा डॉक्टरों को हटाना पड़ा. 

ऑपरेशन के बाद बील्ली के पास बेहद की कम सूंघने की शक्ति बची थी और उनकी दाई आंख पूरी तरह से हटा दी गई, जिसके बाद वो बस एक खाली सॉकेट है.

allthatsinteresting

ओवेन बताते हैं कि कैसे वो समय उनके और उनके परिवार के लिए बेहद ही मुश्किल भरा था. उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी और अपने इस नए चेहरे में सहज होने के लिए भी उन्हें काफ़ी वक़्त लगा. मगर उन्हें अंदर से हमेशा यक़ीन था की सब सही हो जाएगा. 

अब बील्ली फ़िल्मों में ज़ॉम्बी का रोल प्ले करते हैं.