ईद वाले दिन दिल्ली के खुरेजी चौक पर एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. रिपोर्ट के अनुसार, बड़ी मस्ज़िद के बाहर भारी तादाद में लोग नमाज़ अदा कर रहे थे. इस दौरान गीता कॉलोनी की तरफ़ से आ रही कार ने नमाज़ पढ़ रहे लोगों को टक्कर मार दी.  

jagranimages

ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फ़ुटेज़ में सफ़ेद हौंडा सिटी को तेज़ रफ़्तार से नमाज़ियों के पास आते हुए देखा जा सकता है. वहीं इस हादसे में 16 लोगों के ज़ख़्मी होने की ख़बर है. इसके बाद घटना से गुस्साये लोगों ने जगतपुरी पुलिस स्टेशन पहुंच कर कार ड्राइवर को पकड़ने की मांग की. हांलाकि, ड्राइवर अब तक पुलिस की गिरफ़्त से बाहर है.  

livetoday

इसके साथ ही गुस्साई भीड़ ने DTC की एक AC बस पर हमला कर बस के शीशे तोड़ डाले. माहौल को बिगड़ता देख DCP मेघना यादव ने मामले की कमान संभाली और गुस्साये लोगों से शांति की अपील की. वहीं पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज आरोपी ड्राइवर की खोज शुरू कर दी है. DCP मेघना यादव का कहना है कि कार को थाना मधु विहार इलाके से 30 मई को चुराया गया था. ऐसा हो सकता है कि पकड़े जाने के डर से आरोपी ने कार को भगा रहा हो.