होली की शाम को गरुग्राम में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुए मामूली विवाद के बाद 20-25 लोगों ने एक मुस्लिम परिवार की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की. इस दौरान आरोपियों ने उन्हें घर छोड़ कर पाकिस्तान जाने की धमकी भी दे डाली.
मामला गरुग्राम के धामसपुर गांव का है, जहां क्रिकेट खेलने को लेकर हुई कहासुनी ने हिंसक संघर्ष का रूप ले लिया. मैदान की ये कहासुनी उस वक़्त घरों तक पहुंच गयी, जब 20-25 लोगों ने मोहम्मद शहज़ाद के घर में धावा बोल दिया. आरोपियों ने घर के सदस्यों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की. इस दौरान हमलावरों ने घर की महिलाओं को भी नहीं बख़्शा. इस जानलेवा हमले में परिवार के 10 लोग ज़ख़्मी हो गए.
इस दौरान घर के किसी एक सदस्य ने घटना का वीडियो बना लिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Gujjars attack Muslims family in Gurgaon and India police is sleeping. pic.twitter.com/QLyNKoTmDJ
— Ahmed Shaikh (@AhmedSh74648708) March 23, 2019
वीडियो में 20 से 25 लड़के एक घर पर पत्थर फेंकते देखे जा रहे हैं. घर में बच्चे होने का हवाला देने के बावजूद आरोपी रुके नहीं. इसके बाद गेट तोड़कर घर में घुसते ही लाठी-डंडों से घर में मौजूद लोगों को पीटने लगे. परिवार की महिलाएं जान बचाने के लिए मिन्नतें कर रही हैं, लेकिन हाथों में डंडे लिए आरोपी उन्हें लगातार मारते-पीटते जा रहे हैं.
Haryana: #Visuals from the residence in Gurugram that was vandalised & where the family members were beaten up on March 21. Police registered a case; police said, “children of a local were playing cricket, a few men threatened them asking not to play cricket there &attacked them” pic.twitter.com/TvklDkNa9i
— ANI (@ANI) March 23, 2019
वीडियों की शुरुआत में दोनों पक्षों की तरफ़ से ईंट-पत्थर बरसते दिखाई दे रहे हैं. इस मारपीट के दौरान 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इसमें एक गुट के 10 लोग, जबकि दूसरे गुट के 3 लोग शामिल हैं. घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात कर दी गयी है, ताकि किसी भी तरह की सामुदायिक हिंसा न भड़के.
पीड़ित युवक दिलशाद ने बताया कि गुरुवार की शाम को वो अपने भाईयों के साथ पास के मैदान में क्रिकेट खेल रहा था. उसी दौरान शराब के नशे में धुत दो लड़के आए और उन्हें पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलने को कहने लगे. कुछ देर कहासुनी के बाद वो दोनों मारपीट पर उतर आए. जब वो घर लौटे तो कुछ समय बाद वो लड़के 15-20 लड़कों को लेकर आये और घर में घुसकर लाठी, डंडे और तलवार से हमला कर दिया.
Haryana: #Visuals from the residence in Gurugram that was vandalised & where the family members were beaten up on March 21. Police registered a case; police said, “children of a local were playing cricket, a few men threatened them asking not to play cricket there &attacked them” pic.twitter.com/TvklDkNa9i
— ANI (@ANI) March 23, 2019
भोंड़सी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने मारपीट में शामिल कुछ लोगों की पहचान की है. आरोपियों के खिलाफ़ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अब तक कोई भी पकड़ में नहीं आया है. आरोपियों की तलाश जारी है.