अमेरिका में एक जगह है एरिया 51, यहां किसी का भी जाना बैन है. कहते हैं कि वहां अमेरिका एलियन्स पर रिसर्च करता है. लेकिन इस हाई-सिक्योरिटी एरिया में असल में क्या होता है, कोई नहीं जानता. दुनिया में ऐसा बहुत कुछ होता है, जिसका जवाब हमारे पास नहीं होता फिर चाहे बात बरमूडा ट्रायंगल की हो, या एरिया 51 की. ऐसी ही एक घटना भारत में भी घटित हुई है.

मुंबई का एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में समुद्र के बीचों-बीच एक तैरता हुआ कुछ दिखाई दे रहा है. ये वीडियो मुंबई के एक मछुआरे ने यूट्यूब पर शेयर की है.
वीडियो में मछुआरे समंदर में दिख रहे एक पहाड़ के बारे में बात कर रहे हैं. इनके मुताबिक, इन्होंने इसे पहली बार देखा है. ये क्या है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. इसलिए वो वहां जाने से भी कतरा रहे हैं.

पहली नज़र में देखने में ये सबमरीन जैसा दिखाई दे रहा है. हो सकता है ये एक व्हेल मछली हो या फिर कोई स्पेशशिप. हमें भी इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन इतना ज़रूर कहना चाहेंगे कि इसे देखने के बाद आपके मन में पहला सवाल यही आएगा कि आख़िर ये बला है क्या?