पूरा देश कोरोना वॉरियर्स को सलाम कर रहा है. कल भारतीय सेना ने कोरोना मरीज़ों की सेवा में लगे इन योद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर इन्हें सलाम किया था. ‘मैंगो मैन’ के नाम से मशहूर हाजी कलीमुल्लाह ख़ान ने भी उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए एक नई तरह की आम की नस्ल लगाई है. इसका नाम उन्होंने ‘डॉक्टर आम’ रखा है.
पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हाजी कलीमुल्लाह जी आम की अलग-अलग प्रकार की वैराइटी तैयार करने के लिए फ़ेमस हैं. इस बार उन्होंने Covid-19 के खिलाफ़ जंग लड़ रहे डॉक्टर्स और हेल्थ केयर सेक्टर के लोगों के नाम पर एक दशहरी आम की नई किस्म तैयार की है.
आम की ये नई वैराइटी उन्होंने अपने लखनऊ के मलिहाबाद वाले बाग में तैयार की है. उनका कहना है कि जब ये आम सबके सामने आएगा तो वो डॉक्टर याद किए जाएंगे जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों को बचाया.
लखनऊ: ‘मैंगो मैन’ के नाम से मशहूर पद्मश्री अवार्ड प्राप्त हाजी कलीमुल्लाह खान ने #COVID19 की लड़ाई में मरीज़ों की जान बचाने वाले डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ के नाम पर दसहरी आम की नई वैराइटी बनाई है और उसका नाम ही उन्होंने ‘डॉक्टर आम’ रखा है। #UttarPradesh pic.twitter.com/kCy7TNUwgf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2020
हाजी कलीमुल्लाह जी Grafting तकनीक की मदद से अब तक आम की क़रीब 300 वैराइटी तैयार कर चुके हैं, वो भी एक ही पेड़ पर. इससे पहले वो पीएम मोदी, सचिन तेंदुलकर, ऐश्वर्या राय, योगी आदित्यनाथ, अमिताभ बच्चन जैसे फ़ेमस लोगों के नाम पर आम के नाम रख चुके हैं.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.