भारतीय धार्मिक होते हैं, इसमें कोई शक नहीं. वो ईश्वर पर भरोसा करते हैं और सोचते हैं कि भगवान कोई चमत्कार कर उनके सारे दुख हर लेगा. वो ख़ुद को ईश्वर का दूत कहने वाले बाबाओं के चक्कर में भी आ जाते हैं और उनका आशीर्वाद पाने के लिए लाइन लगाए दिखते हैं.
ऐसे अधंभक्त ये भी भूल जाते है कि आस्था के नाम पर कोई उनका शोषण कर सकता है. ऐसे ही एक बाबा का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक महिला को आशीर्वाद देने के नाम पर ग़लत तरीके से छूता नज़र आ रहा है. इसे एक ट्विटर यूजर ने शेयर करते हुए लिखा है, ‘ये कौन से स्वामी हैं?’
Yeh kaunse swami hain? pic.twitter.com/ULLDezSMg0
— kaveri (@ikaveri) December 14, 2018
इस वीडियो में बाबा एक भक्त का नमस्कार स्वीकार करते दिखाई दे रहा है. जिस तरह से ये महिला बाबा को नमस्कार कर रही है, सबसे पहले तो वो अजीब है. उसके बाद वो उस महिला को ग़लत तरह से छूने लगता है. महिला भी अपने साथ ऐसा होने दे रही है, क्योंकि वो पूरी तरह से बाबा के झांसे में है. इसे आप शोषण नहीं तो क्या कहेंगे?
ये बाबा कौन है और कहां से है, इसके बारे में नहीं पता. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इस बाबा को जमकर लताड़ लगाई है. कुछ लोगों ने उसके मज़े लेते हुए उसका नामकरण भी कर दिया.
Massagananda Swami 🙂
— The Legend (@TheLegendChap) December 14, 2018
He kicks, meets heads to cure the diseases, still 80% population in rural areas believe fame babas
— Ashwani Abrol (@AshwaniAbrol2) December 14, 2018
Ass-haram* bapu
— Nitinkumarm (@Nitinkumarm2) December 14, 2018
Wtf? 😳
— JNRO | Jamien Rao (@jnro5676) December 14, 2018
Forget the swami. What’s her trip ? What is she doing folding her hands to him.
— kookooburra (@kookooburra) December 14, 2018
BJswami…😁😁😂😉😊🤣
— ग्रेट इंडिया (@gr8india) December 14, 2018
Yogi Tharkinath!
This is sooo horrible.— Subhashitani (@Subhashitani1) December 14, 2018
Tharkeshwara Nanda Aseem Ananda
— Khushboo Singh. (@khush_boozing) December 14, 2018
Swami Asshole Buttacharya
— oldersadderwiser (@thatsadoldman) December 14, 2018
Rub-ananda
— Narayan (@thenarayan_) December 14, 2018
आए दिन टीवी और अख़बारों में ढोंगी बाबाओं की ख़बरें आती रहती हैं, जो धर्म की आड़ में लोगों को बेवक़ूफ़ बनाने का काम अच्छे से करते हैं. जब तक लोग सजग नहीं होंगे, इन बाबाओं को कोई है रोक पाएगा.