यूपी के कानपुर से एक ख़ौफ़नाक घटना सामने आई है. नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपियों ने पीड़िता की मां को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, करीब एक हफ़्ते पहले आरोपियों ने पीड़िता की मां और मौसी के साथ उनके घर में घुसकर जमकर मारपीट की थी. इसके बाद इन दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा था. बीते शुक्रवार को इलाज के दौरान पीड़िता की मां की मौत हो गई है.
क्या है पूरा मामला?
ये मामला कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ इलाके का बताया जा रहा है. आरोप है कि साल 2018 में जाजमऊ इलाके की एक नाबालिग लड़की से यहीं के रहने वाले आबिद, मिंटू, महफ़ूज़ और जमील ने छेड़छाड़ की थी. इसके बाद पीड़िता की मां ने इन सभी के ख़िलाफ़ केस दर्ज़ कराया था. मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी जिसके बाद आरोपियों को सज़ा हुई थी.
बताया जा रहा है कि कुछ महीने जेल में रहने के बाद सभी आरोपी कोर्ट से ज़मानत पर बाहर आ गए थे. तभी से ये लोग पीड़ित पक्ष पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे. पीड़ित पक्ष जब इस पर राजी नहीं हुआ तो एक हफ़्ते पहले आरोपियों ने पीड़िता की मां के साथ जमकर मारपीट की.
मृतक महिला के भाई का कहना है कि, ‘उस दिन हम लोग काम से बाहर गए हुए थे. बहनें घर पर अकेली थीं. इस दौरान 8 से 10 लोग घर में घुस आये और बहनों को घर से घसीट कर जमकर पीटा, जान से मारने की कोशिश भी की. पुलिस को सूचना देने के बाद बहनों को 9 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया’.
The victim’s relative told that she was attacked with knief and stones. The attackers smashed brick on her head and left her only after she became motionless. pic.twitter.com/IOTkdXmOET
— Saurabh Trivedi (@saurabh3vedi) January 17, 2020
इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी महिला को लात-घूसों से पीटता दिखाई दे रहा है.
A group of five men accused of molesting a young girl, who are currently out on bail, attacked the victim’s mother after she refused to withdraw the case in Kanpur. The mother succumbed to injuries at the hospital. @myogiadityanath where is law and order in the state. @Uppolice pic.twitter.com/9FVO7TvCMX
— Saurabh Trivedi (@saurabh3vedi) January 17, 2020
एसएसपी अंनतदेव ने बताया, सभी हमलावर साल 2018 में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के जुर्म में आरोपी हैं. वर्तमान में ज़मानत पर बाहर थे. 3 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है, बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमों का गठन किया गया है.