‘TikTok’ का क्रेज़ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ये न जाने और कितनों की जान लेगा. एक बार फिर टिक टॉक की वजह से एक महिला की मौत हुई है. 

इस बार मामला बेहद गंभीर है. महिला को मौत के घाट उतारने का इल्ज़ाम उसके पति पर ही लगा है. 

indiatoday

मामला आंध्र प्रदेश के प्रकासम ज़िले का बताया जा रहा है. काणिगिरि गांव की रहने वाली फ़ातिमा को ‘TikTok’ वीडियो बनाने का शौक था. वो ‘TikTok’ पर अक्सर अपने वीडियो शेयर किया करती थीं.   

cnet

फ़ातिमा की यही बात पेशे से टेलर पति पैचू को ज़रा भी पसंद नहीं थी. कई बार मना करने के बावजूद फ़ातिमा अक्सर ‘TikTok’ पर वीडियो शेयर किया करती थीं. 

कई बार की चेतावनी के बावजूद जब फ़ातिमा नहीं मानी तो गुस्से में आकर पैचू ने फ़ातिमा को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, पैचू को फ़ातिमा पर बेवफ़ाई का शक भी था. 

आरोपी इस समय पुलिस की हिरासत में है. पुलिस ने उसके ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ कर लिया है आगे की जांच जारी है.