कभी-कभी दिखावा करना कितना भारी पड़ सकता है, इसका हैदराबाद के 22 साल के इस युवक को ज़रूर एहसास हो रहा होगा. 22 साल का मिर्ज़ा इब्राहिम अली अपने बर्थडे पर पिस्तौल से लैस था. उसने हवा में 9 राउंड गोलियां चलाईं और इसकी वीडियो भी बनाई.
इब्राहिम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यहीं से मिर्ज़ा के लिए मुश्किलों की शुरुआत हो चुकी थी. हैदराबाद के जहांनुमा फ़लकनुमा में रहने वाले मिर्ज़ा का ये वीडियो प्रशासन के पास पहुंच गया और उसकी इस हरकत पर कार्यवाई करते हुए इब्राहिम पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी दर्ज हो चुका है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़