विंग कमांडर अभिनंदन ने भारत की धरती पर कदम रख दिया है. ये हमारे देश के लिए बेहद ख़ुशी का पल है.
IAF Wing Commander #AbhinandanVarthaman at Wagah-Attari border pic.twitter.com/WGz0LaNvX3
— ANI (@ANI) March 1, 2019
Prisoner Of War को लेकर एक प्रोटोकॉल का पालन होता है, उसी के तहत अभिनंदन का पहले मेडिकल और मेंटल चेकअप होगा फिर वो भारतीय वायु सेना के अधिकारियों से मिले.
इस मौके पर सेना के बड़े अधिकारी और अभिनंदन के परिवार वाले वाघा बॉर्डर पहुंचे हुए हैं. वाघा बार्डर के नज़दीक अटारी के पास कई आम नागरिक जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए. लोग नाच-गा कर गर्मजोशी से उनका स्वागत कर रहे हैं, ढोल-नगाड़े बज रहे हैं. भारत माता की जय, और अभिनन्दन की जय-जय कार हो रही है.
Visuals from Attari-Wagah border; Wing Commander #AbhinandanVarthaman to be received by a team of Indian Air Force. pic.twitter.com/C4wv14AEAd
— ANI (@ANI) March 1, 2019
अभिनंदन को सरहद पार से पाकिस्तानी अधिकारियों ने लगभग 20 गाड़ियों वाले सुरक्षा काफ़िले में लाकर बार्डर पार कराया.
Pakistan: Visuals from Wagah in Lahore; IAF Wing Commander #AbhinandanVarthaman will soon be handed over to the Indian Air Force at Attari-Wagah border pic.twitter.com/xEPghVgNzi
— ANI (@ANI) March 1, 2019
विंग कमांडर की वापसी की वजह से आज भारत की ओर से वाघा बॉर्डर बीटिंग रीट्रीट कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया.