रोक नहीं पाया पाकिस्तान जिसे अपने देश में, आज उसके पुतले को कैदी बनाकर अपनी झूठी शान दिखा रहा है वो.
भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान अकसर ओछी हरकतें करता रहता है. इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है. आपको भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान तो याद होंगे, जिन्हें पाकिस्तान अपने देश में 48 घंटे भी नहीं रोक पाया था. आज उसी भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के पुतले को कराची में पाकिस्तानी वायुसेना के वॉर म्यूज़ियम में लगाया गया है. भारत के इस निडर कमांडर के पुतले को पाकिस्तान ने एक कैदी के रूप में दिखाया है.
इस पुतले को लेकर पाकिस्तान के पत्रकार और पॉलिटिकल कमेंटेटर अनवर लोधी ने ट्विटर पर ट्वीट के साथ एक तस्वीर शेयर की है. ट्वीट कुछ ऐसे है उनका,
PAF has put mannequin of Abhi Nandhan on display in the museum. This would be a more interesting display, if it they can arrange a Cup of FANTASTIC tea in his hand. pic.twitter.com/ZKu9JKcrSQ
— Anwar Lodhi (@AnwarLodhi) November 9, 2019
पाकिस्तानी वायुसेना ने अभिनंदन के पुतले को म्यूज़ियम में लगाया है, बस उनके हाथ में एक चाय का कप दे देते तो अच्छा होता.
जो तस्वीर पाकिस्तानी पत्रकार ने साझा की है उसमें अभिनंदन के पुतले को एक कांच के शोकेस अंदर बंद देख सकते हैं. साथ ही उनके बदल में एक पाकिस्तानी सैनिक खड़ा है और चाय का कप रखा है.
इसके बाद से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की जमकर खिंचाई हो रही है.
Make this your DP the corpse of Ahmed Khan …
— JP (@JPulasaria) November 10, 2019
Jo Bharat se takrayegaa mitti mai mil jayegaa 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/3Lxj7EzNoN
that tea is imported by pakistan from darjeeling,india. It has to be fantastic.
— PUSHKAR RAJ (@pushkarraj6) November 9, 2019
Dude Keep these photos in the museum too. pic.twitter.com/9U1gJZONN3
— 🇮🇳 நட்ராஜன் 🇮🇳 (@Natraj60) November 10, 2019
I will do it for you , Niazi (1971 surrender with 93000) with a CUP OF FANTASTIC TEA @curlykrazy07 pic.twitter.com/dGRa5oxuxu
— AMIT SHARMA (@sharmaamit1985) November 11, 2019
आपको बता दें, फरवरी में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के पुलवामा आतंकी हमले का जवाब देते हुए एयर स्ट्राइक की थी. इस एयर स्ट्राइक के ख़िलाफ़ पाकिस्तान ने भी हवाई हमला किया था, जिसका भारतीय वायुसेना ने जमकर सामना किया. इसी हवाई भिड़ंत के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन का विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त होकर पाकिस्तान के इलाके में गिरा था. इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को हिरासत में ले लिया था. हालांकि, भारत के दबाव में पाकिस्तान को झुकना पड़ा और अभिनंदन की वाघा बॉर्डर के रास्ते वापसी हुई थी.
News पढ़ने के लिए ScoowhoopHindi पर क्लिक करें.