देश के ज़्यादातर बाइक चलाने वाले हेलमेट लगाने से कतराते हैं. सोचिए ज़रा हम एक ऐसे देश में रहते हैं जहां लोगों की सिर की सुरक्षा के लिए सरकार को फ़ाइन लगाना पड़ा है. बोले तो, हेलमेट न लगाने वाला फ़ाइन.


हेलमेट न लगाने वाले सवाल पर सबसे कॉमन जवाब है ‘गर्मी लगती है, दम घुटता है भाई!’  

The News Minute

अब इस समस्या का निदान ढूंढ लिया है बेंगलुरु के संदीप दहिया ने. मेकेनिकल इंजीनियर संदीप ने 4.5 साल काम करने के बाद एक ऐसी हेलमेट बनाया है जिसमें AC लगा हुआ है.

The News Minute

The News Minute से बातचीत में संदीप ने कहा,  

Experience से मुझे पता है कि गर्मी और पसीने से हेलमेट में कितनी दिक्कत होती है. इसीलिए कई बाइकर्स बाइक चलाते समय फ़्यूल टैंक पर हेलमेट रखते दिखते हैं. 

-संदीप दहिया

Decaan Chronicle

संदीप का कहना है कि हेलमेट में Hardware को Retrofit करने के बाद Cooling Mechanism शुरू हो जाएगा. हेलमेट के अंदर के तापमान को बाहर के तापमान से 12 डिग्री तक कम किया जा सकता है.


Helmet के अंदर के पाइप्स और वायर्स एक External Device से जुड़े होते हैं जो बाइक बैट्री से 12 वोल्ट करेंट खींचते हैं. ये AC, Solid State Cooling पर काम करती है. आम ACs की तरह इसमें Compressor या पानी की ज़रूरत नहीं पड़ती.  

इस Cooler को को पीठ पर पहना जा सकता है और एक बार Device On करने के बाद Cooling शुरू हो जाती है.


पूरे हेल्मेट का वज़न लगभग 1.8 किलोग्राम है.  

संदीप ने इस हेल्मेट के Patent के लिए आवेदन भेज दिया है.