देश में सबकुछ बढ़िया चल रहा है, बस उसे देखने के लिए सत्ता पार्टी के नेता की नज़र चाहिए. 

IndiaToday

बृहन्मुंबई महानगर पालिका(BMC) के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन यशवंत जाधव जो की शिव सेना के कॉरपोरेटर भी हैं के अनुसार मुंबई की सड़कों पर एक भी गड्ढे नहीं हैं. वो हर रोज़ मुंबई की सड़कों पर घूमते हैं, उन्हें एक भी गड्ढा नहीं मिलता. 

मुंबई की सड़क पर एक भी गड्ढा नहीं है. आप मुझे एक गड्ढा दिखा दीजिए. मैं हर रोज़ मुंबई शहर के सड़कों पर घूमता हूं. मुझे गड्ढे नहीं दिखते. अगर गड्ढे हैं भी तो मैट्रो के कंस्ट्रक्शन की वजह से हैं, उसके अलावा एक भी गड्ढा नहीं है.

-यशवंत जाधव

मुंबई की सड़कों पर गड्ढे तो हैं और ये भी हो सकता है कि यशवंत जाधव जी भी सही बोल रहे हैं. हो सकता है कि उनकी सरकारी/निजी गाड़ी मंहगी वाली हो, जो गड्ढों से भी आराम से बिना झटके दिए निकल जाती हो और उन्हें बैक सीट पर बैठे-बैठे पता न चल पाता हो. संभव है!

उन गड्ढों की वजह से ही मुंबई में 7 लोगों की अलग-अलग दुर्घटनाओं में मृत्यु हो गई और कुछ गंभीर रूप से घायल भी हुए, ये वह गड्ढे हैं जो शायद यशवंत जाधव जी को दिखे नहीं होंगे. 

वैसे उनका ये भी दावा है कि अगर गड्ढे हुए तो उसे वो मात्र 2 घंटे के भीतर ठीक कर देंगे, कोई सुपर पावर होगी!