ये जो दाढ़ी बढ़ा कर स्टड बने घूमते हैं न, उनसे बच कर रहिएगा! वो अपने चार्म से इंप्रेस करें या न करें लेकिन दाढ़ी में जो बैक्टेरिया पाले घूम रहे हैं, उससे बीमार ज़रूर कर देंगे.  

Nypost

स्विट्ज़रलैंड के शोधकर्ताओं के अनुसार, पुरुषों की दाढ़ियों में कुत्तों के शरीर से भी भी ज़्यादा कीटाणु होते हैं.  

18 से 76 वर्ष के बीच के 18 पुरुषों और अलग-अलग ब्रीड के 30 कुत्तों पर हुए शोध में ये बात सामने आई है कि कुत्ते के गर्दन के बाल में जितने बैक्टेरियां होते हैं, उससे कहीं ज़्यादा पुरुषों की दाढ़ी में पाए जाती है. कुछ पुरुषों की दाढ़ियों में तो उन्हें बीमार करने के हद तक कीटाणु भरे पड़े थे.  

Next Luxury

शोध करने वाले प्रोफ़ेसर Andreas Gutzeit ने कहा, ‘शोधकर्ताओं ने सैंपल में ली गई पुरुषों की दाढ़ी में कुत्तों के बाल से कहीं ज़्यादा कीटाणु पाए हैं, इस आधार पर कहा जा सकता है कि कुत्ते दाढ़ी वाले पुरुषों से ज़्यादा स्वच्छ रहते हैं.’  

ये शोध फ़रवरी के महीने में प्रकाशित हुई थी लेकिन इंटरनेट पर वायरल इस सप्ताह हुई है. इसे स्विट्ज़रलैंड के Zurich शहर में Hirslanden Clinic में किया गया.