वरिष्ठ कलाकार राज किशोर का आज निधन हो गया. रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा था.

उनकी उम्र 85 साल थी. उन्हें दर्शक फ़िल्म ‘शोले’ में निभाए गए छोटे, मगर प्रभावी किरदार के लिए याद करते हैं.

टाइम्स ऑफ़ि इंडिया के अनुसार, राज किशोर का अंतिम संस्कार आज सुबह मुंबई के Aarey Crematorium में संपन्न हुआ. इस वरिष्ठ कलाकार ने साठ, सत्तर और अस्सी के दशक में लगभग सभी बड़े कलाकारों के साथ काम किया था.

राज किशोर के अभिनय को ‘शोले’, ‘पड़ोसन’, ‘हरे रामा हरे कृष्णा’, ‘पतंग’, ‘करिश्मा कुदरत का’, ‘आसमान’, ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘देवर’, ‘राम और श्याम’ और ‘करण-अर्जुन’ जैसी फ़िल्में में सराहा गया था.

शोले में इन्होंने एक क़ैदी की भूमिका निभाई थी.

इस साल बॉलीवुड ने कई कलाकारों को खोया है. श्री वल्लभ व्यास नरगिस रबाड़ी (शम्मी आंटी), सीता राम पंचाल, श्रीदेवी, नरेंद्र झा, और अब राज किशोर.