सोनी टेलीविज़न के शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ की दादी-बुआ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अमिता उद्गाता का निधन हो गया. बीती रात उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. वो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थीं.
स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ‘मन की आवाज़ प्रतिज्ञा’ में अमिता उद्गाता ने दमदार एक्टिंग की थी, इसके बाद ही वो घर-घर प्रसिद्ध हो गई थीं. अमिता को 4 दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो तभी से ही Life Support पर थीं. कल उनके फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.
अमिता उद्गाता ने अपने करियर की शुरुआत बतौर थिएटर आर्टिस्ट की थी. उन्होंने 1979 से लेकर 1990 तक दूरदर्शन में भी काम किया था. अमिता ने ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’, ‘मन की आवाज़ प्रतिज्ञा’, ‘महाराणा प्रताप’, ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’, ‘डोली अरमानो की’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया था.
इनके दो बच्चे हैं रुचिन उद्गाता और ऋषभ उद्गाता. अमिता का अंतिम संस्कार गुरुवार को उनके बड़े बेटे के आने के बाद किया जाएगा.