टीवी अभिनेत्री, दिव्या भटनागर की मृत्यु हो गई, वे 34 वर्ष की थीं. दिव्या कोविड19 और नीमोनिया से जूझ रही थीं और कई दिनों से वेंटिलेटर पर थीं. बीते 28 नवंबर को दिव्या की कोविड19 की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी.
Spotboye की रिपोर्ट के अनुसार, दिव्या को पिछले हफ़्ते वेंटिलेटर पर रखा गया था. अच्छी चिकित्सा के लिए उनके परिवार ने उन्हें एसआरवी अस्पताल, गोरेगांव से सेवन हिल्स अस्पताल में भी शिफ़्ट किया पर उन्हें बचाया न जा जा सका.
दिव्या के दोस्त युवराज रघुवंशी ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि दिव्या की मृत्यु सुबह 3 बजे हो गई.
दिव्या 99,सपने साकार करो जैसी फ़िल्मों में नज़र आई थीं. उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘गीत हुई सबसे पराई’, ‘संस्कार- धरोहर अपनों की’, ‘संवारे सबके सपने… प्रीतो’ में भी काम किया.
अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य, शिल्पा शिरोडकर ने पोस्ट शेयर करके शोक जताया.