इंटरनेट की दुनिया में रोज़ कोई न कोई वीडियो आता है. अब चीन से एक वीडियो आया है जो हंसते-हंसते किडनी में दर्द करवा सकता है. 

ये वीडियो चीन के Harbin का है जहां एक हवाई जहाज़ फ़ुटब्रिज के नीचे फंस गया. असल में हवाई जहाज़ का एक हिस्सा ट्रक द्वारा ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था और तभी ये घटना घट गई.


China Xinhua News के मुताबिक़, हवाई जहाज़ को निकालने के लिए ट्रक ड्राइवर को टायर की हवा निकालनी पड़ी. 

हवाई जहाज़ के निकलने के बाद ड्राइवर ने फिर से टायर्स में हवा भरी.  

वीडियो वायरल होने के बाद जनता की प्रतिक्रिया: