कोरोना वायरस के बाद अब भारत में चक्रवाती तूफ़ान ‘Amphan’ कहर बरपाने को तैयार है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि ओडिशा और बंगाल में आने वाला ये तूफ़ान ‘सुपर साइक्लोन’ में बदल सकता है.

मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘ये चक्रवात ओडिशा और बंगाल के कई इलाकों में भारी तबाही मचा सकता है. इन इलाकों में कच्चे मकानों को भारी नुकसान हो सकता है. इसके अलावा पक्के मकान भी तूफ़ान की चपेट में आ सकते हैं.

इस दौरान हवा की रफ़्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटे को भी पार कर सकती है. ऐसे में इस तूफ़ान के कारण भारी संख्या में पेड़ उखड़ सकते हैं. बिजली के बड़े-बड़े खंबे भी उखड़ सकते हैं. मछुआरों को 18 से 20 मई के बीच समुद्र में न जाने की अपील की गई है. 4-5 मीटर तक की हाई टाइड का भी अनुमान है.

मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफ़ान ‘Amphan’ के मद्देनजर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय के लिए 21 मई तक भारी बारिश होने की चेतावनी भी दी है.

आज शाम पीएम करेंगे बैठक
To review arising cyclone situation, PM Narendra Modi to chair high-level meeting with MHA, NDMA at 4 pm Monday: HM Amit Shah
— Press Trust of India (@PTI_News) May 18, 2020
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने जानकारी दी कि ओडिशा के 7 ज़िलों और पश्चिम बंगाल के 6 ज़िलों में NDRF की कुल 37 टीमों को तैनात कर दिया गया है, जिनमें से 20 टीमें दिन के अंत तक सक्रिय रूप से तैनात हो जाएंगी और 17 टीमें स्टैंडबाय पर हैं.

जानकारी दे दें कि चक्रवाती तूफ़ान ‘Amphan’ इस वक्त बंगाल की खाड़ी के मध्य और दक्षिणी हिस्से में है. ये लगातार उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. सोमवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर ये ओडिशा के पारादीप से 780 किलोमीटर की दूरी पर था. जबकि बंगाल के दीघा तट से इसकी दूरी फ़िलहाल 930 किलोमीटर है.