दुनिया के 200 से अधिक देश इन दिनों कोरोना वायरस से प्रभावित हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के इलाज़ में प्रभावी मलेरिया की दवा ‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन’ और ‘पैरासिटामॉल’ जैसी दवाओं की मांग काफ़ी तेज़ी से बढ़ गई है. 

shop

बीते सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से अनुरोध किया था कि अमेरिका ने ‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन’ ख़रीद का जो ऑर्डर दिया है, भारत उसे जल्द से जल्द निर्यात करे. इस दौरान ट्रंप ने धमकी भरे अंदाज़ में कहा था कि अगर भारत कोरोना वायरस से लड़ने के लिए महत्वपूर्ण दवा का निर्यात नहीं करता है तो उसे अमेरिका का बदला झेलना पड़ेगा. 

independent

इसके बाद मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि, कोरोना महामारी से इस वक्त भारत समेत विश्व के तमाम देश जूझ रहे हैं. संकट के इस दौर में मानवीय आधार पर हमने फ़ैसला लिया है कि अमेरिका समेत सभी पड़ोसी देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और पैरासिटामॉल दवाओं की पर्याप्त मात्रा में सप्लाई की अनुमति दी जाएगी. 

दरअसल, अमेरिका, ब्राज़ील, स्पेन और जर्मनी समेत 30 देशों द्वारा कोरोना संकट के बीच ‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन’ के निर्यात के लिए अनुरोध किया गया है और इनमें से अधिकतर देशों ने भारत से बैन हटाने की मांग की थी. इसके बाद भारत सरकार ने बैन हटाने का फ़ैसला लिया है. 

fresherslive

भारत हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का सबसे बड़ा निर्यातक

जानकारी दे दें कि भारत हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का सबसे बड़ा निर्यातक देश है. इसके लिए कच्चा माल चीन से आता है. हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल मलेरिया के इलाज़ में होता है. भारत में मलेरिया के मरीज़ों की संख्या काफ़ी अधिक होती है, इसलिए भारत मे हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का उत्पादन भी अधिक होता है. कोरोना वायरस की वजह से इसकी कीमत इन दिनों में बढ़ गई है.

techcrunch

आख़िर क्यों दी जा रही है कोरोना के मरीज़ों को ये दवा?

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन एंटी मलेरिया ड्रग क्लोरोक्वीन से थोड़ी अलग होती है. ये एक टैबलेट है, जिसका इस्तेमाल ऑटोइम्यून रोगों जैसे Arthritis के इलाज़ में किया जाता है. बावजूद इसके ये दवा कोरोना के इलाज़ में भी कारगर साबित हो रही है. लिहाजा इन दिनों दुनियाभर में इस दवा की मांग बढ़ गई है. 

indiatoday

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के साइड इफ़ेक्ट

अमेरिकन कंपनी Madeline Plus के मुताबिक़, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का बिना किसी लक्षण के इस्तेमाल करना सही नहीं है. इस दवा के कुछ साइड इफ़ेक्ट भी हैं जैसे सिरदर्द, पेट दर्द, उल्टी, चक्कर आना, भूख न लगना, दस्त, और त्वचा पर लाल पिंपल आ जाना. इसके अलावा इसकी ओवरडोज़ लेने से दौरे भी पड़ने के साथ ही मरीज़ बेहोश भी हो सकता है.