कुछ दिनों पहले ही गुरुग्राम में हुई महिला के साथ हुई कथित बलात्कार की घटना ने हरियाणा में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सवालिया निशान लगा दिया था. इस घटना को हुए कुछ दिन ही हुए थे कि गुरुग्राम से सटे सोहना में एक और बलात्कार की घटना सामने आई है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक, राजस्थान के भरतपुर की रहने वाली एक महिला पिछले हफ़्ते अपने रिश्तेदार से मिलने सोहना आई थी. बीते सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे तीन लोगों ने महिला का अपहरण कर लिया और चलती कार में बलात्कार करने के बाद उन्होंने महिला को ग्रेटर नोएडा में सड़क पर फेंक दिया.
गौतमबुध नगर के SSP लव कुमार का कहना है कि ‘महिला को मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया गया है. इसी के साथ पुलिस की एक टीम को जांच के लिए सोहना रवाना किया गया है.’