भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर शख़्स बन गए हैं. फ़ेसबुक के साथ टेक क्षेत्र की सबसे बड़ी डील के साथ ही ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज़’ के मालिक मुकेश अंबानी ने एशिया के सबसे अमीर शख़्स ‘अलीबाबा’ के संस्थापक जैक मा को पछाड़ दिया है.
अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने कुछ समय पहले ही मुकेश अंबानी से एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने का तगमा छीन लिया था. लेकिन बुधवार को फ़ेसबुक के साथ हुई 43,574 करोड़ रुपये की डील के बाद अंबानी की संपत्ति क़रीब 4.7 अरब डॉलर अधिक हो गई है. इसके साथ ही मुकेश अंबानी की संपत्ति बढ़कर 49 अरब डॉलर हो गई है.
जानकारी दे दें कि कुछ दिन पहले ही कच्चे तेल के भाव में ज़बरदस्त गिरावट के चलते मुकेश अंबानी की संपत्ति में 14 अरब डॉलर की गिरावट आ गई थी. जिसके बाद जैक मा एशिया के सबसे अमीर शख़्स बन गए थे. लेकिन मार्क ज़करबर्ग ने उन्हें फिर से एशिया का सबसे अमीर शख़्स बना दिया है.
इस समझौते के तहत फ़ेसबुक ने जियो में 9.9 फ़ीसद हिस्सेदारी ख़रीदी है. इस डील के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 10 फ़ीसदी की तेज़ी आई है. बुधवार को ‘रिलांयस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड’ का मार्केट वैल्यूएशन 45,527.62 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 8,29,084.62 करोड़ रुपये पर आ गया था.
दुनियाभर के अमीरों की सूची में मुकेश अंबानी 17वें स्थान पर हैं. जबकि जैक मा 19वें स्थान पर हैं. अमेजन के संस्थापक जेफ़ बेजोस अब भी 14,300 करोड़ डॉलर के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख़्स हैं.