केले के छिलके पर फ़िसलने के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन इसकी वजह से पूरी एक इंडस्ट्री को डरते कभी सुना है? नहीं सुना होगा, लेकिन ऐसा सच में हुआ है.
आपको राहुल बोस वाला वीडियो याद है? जिसमें उन्होंने चंडीगढ़ के 5 स्टार होटल JW Marriot द्वारा 442 रुपये के दो केले देने की बात कही थी. ये वीडियो देखिये, याद आ जाएगी.
You have to see this to believe it. Who said fruit wasn’t harmful to your existence? Ask the wonderful folks at @JWMarriottChd #goingbananas #howtogetfitandgobroke #potassiumforkings pic.twitter.com/SNJvecHvZB
— Rahul Bose (@RahulBose1) July 22, 2019
इस वीडियो के वायरल होने के बाद GST ऑफिस ने जांच के आदेश दे डाले. इतना ही नहीं, राहुल बोस के इस वीडियो के बाद लगातार JW Marriot होटल को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था.
तभी एक और पिक्चर वायरल होने लगी. ये तस्वीर थी ताज होटल की, जिसने इस केस के बाद अपने मेहमानों को फ्री में फल दिए. जी हां, ये सच है. नहीं विश्वास तो ये तस्वीर देख लीजिए.
Meanwhile, in the land of trolling JW Marriott…. pic.twitter.com/ipGEZILQ4s
— Deepak Shenoy (@deepakshenoy) July 25, 2019
ये तस्वीर एक मेहमान, दीपक सीनोय ने सोशल मीडिया पर डाली है. इस पर साफ लिखा है कि ताज होटल अपने मेहमानों को सीज़नल फल फ्री में सर्व कर रहा है.
Do not order Bananas please 🤣🤣
— Swayam Mangwani (@Swayam989) July 25, 2019
Anybody would love this without hesitation, no complaints, only compliments 🙂 @dineshjoshi70
— Jagan (@jaganreddyms) July 26, 2019
Waah Taj.
— sahanshu agrawal (@sahanshu) July 26, 2019
LoL🤣
— 𝕁𝕒𝕟𝕚𝕤𝕙 (@janishm) July 26, 2019
Another amusing part of the whole thing is that #JWMarriott levied 18% GST on the bananas, while fruits, vegetables and other essentials in raw form are exempt from the same.
This is a standard practice since the launch of the hotel at Taj Santacruz, Mumbai.
— Taj Santacruz (@TajSantacruz) July 26, 2019
To be fair I have seen this in Taj Hotels for yonks now.
— Nandita Bose (@nand_bo) July 26, 2019
Especially @TajHotels .. there’d be apples, bananas, pear kept in my room in @TajGurugram without asking, every time.
— Pratima Chaudhuri (@PratimaC) July 27, 2019
This has been with Taj for years, not today and definitely not out of recent tweets on Marriot
— gave sarkari (@gavesarkari) July 27, 2019
Do not order Bananas please 🤣🤣
— Swayam Mangwani (@Swayam989) July 25, 2019
इसके बाद फिर से सोशल मीडिया पर होटल इंडस्ट्री को ट्रोल किया जा रहा है. इससे एक बात तो साफ हो गई कि जब भी हम ऐसी किसी जगह जाते हैं, तो एक बार बिल पर गौर ज़रूर फरमाएं और ध्यान दें कि कहीं वो होटल या रेस्टोरेंट आपका काट तो नहीं रहा.