दोस्तों फ़िल्मों में आपने कई बार ये डायलॉग सुना होगा कि चोरों का भी कोई ईमान-धर्म होता है. मगर आज हम ये डायलॉग एक असल चोर के लिए बोल रहे हैं. दरअसल, बात यूं है कि एक चोर ने एक स्टूडेंट का लैपटॉप चुरा लिया, लेकिन उस स्टूडेंट को उस चोर पर गुस्सा नहीं, बल्कि दया आ गई.

जी हां, ट्विटर पर Stevie Valentine नाम के एक यूज़र ने एक ट्वीट किया कि उसके फ़्लैटमेट का लैपटॉप चोरी हो गया है. लेकिन लैपटॉप को चोरी करने वाले चोर में चोरी के बाद एक ईमेल भेजा है. इस ईमेल में चोर ने अपने इस लैपटॉप चोरी करने के लिए माफ़ी मांगी है. माफ़ी मांगते हुए उसने चोरी करने की दुःख भरी कहानी भी बताई.

चोर ने अपनी मेल में लिखा:

मैं बहुत ग़रीब हूं और उसे मुझे पैसों की बहुत ज़्यादा ज़रूरत है इसलिए मैंने आपका लैपटॉप चुरा लिया. मैंने आपका वॉलेट और मोबाइल नहीं चुराया है, ताकि आपको ज़्यादा दिक्कत न हो और थोड़ा तो सुकून रहे. मुझे पता है कि आप यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हैं और अगर आपको लैपटॉप में पड़ी आपकी ज़रूरी फ़ाइल्स चाहिए, तो मैं वो सब आपको मेल कर दूंगा.

Stevie ने दोस्त के चोरी हुए लैपटॉप और उस चोर की आप-बीती को एक पोस्ट के ज़रिये सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, और देखते ही देखते वो पोस्ट वायरल हो गई.

पोस्ट के वायरल होते ही ट्विटर यूज़र्स ने री-ट्वीट्स की बौछार कर दी. आप भी देखिये लोगों के ये मज़ेदार ट्वीट्स:

अब आप ही बताइये इस चोर पर आपको गुस्सा आएगा या प्यार!