अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनावों में करारी शिकस्त मिलने के बावजूद हार मानने को तैयार नहीं है. नवंबर में वो चुनाव नतीजे आने के बाद से ही वो बौखलाए हुए से हैं. इसलिए लगातार सोशल मीडिया के जरिये राष्ट्रपति चुनाव में धांधली होने की बात कह रहे थे.
उनके लगातार ट्वीट्स, वीडियो और फ़ेसबुक मैसेजेस से ट्रंप समर्थकों का ब्रेनवाश हो रहा था और जिसका डर था वही हुआ. ट्रंप समर्थक कल जबरन अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में घुस गए. उनके और पुलिस के बीच हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई. कैपिटल हिल में हिंसा भड़कने के बाद ट्विटर और फ़ेसबुक हरकत में आया और उन्होंने कुछ समय के लिए डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट लॉक कर दिया.
अमेरिका के कैपिटल हिल में हुई हिंसा से पूरे देश में गृह युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. सोशल मीडिया जैसे फ़ेसबुक और ट्विटर पर लगातार डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शेयर किए जा रहे वीडियो और मैसेज से इसका माहौल बना.
फ़ेसबुक पर ट्रंप समर्थकों ने कथित रूप से एक पेज भी बना लिया था और 6 तारीख़ को संसद के घेराव की प्लानिंग भी बना ली गई थी. प्लान के मुताबिक, ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति बनाए जाने की मांग के साथ उनके समर्थक संसद भवन पहुंचे और उस पर कब्जा कर वहां मौजूद सांसदों को बंदी बना लिया.
किसी तरह अमेरिकन पुलिस ने आसूं गैस के गोले और हवाई फ़ायर कर सांसदों को उनके कब्जे को निकाला. बाद में भवन को भी उनके कब्जे से छुड़ाने में कामयाब रहे. लेकिन इस बीच हुई हिंसक झड़प में 4 लोगों की मौत हो गई.
मामले को तूल पकड़ते देख ट्विटर और फ़ेसबुक ने ट्रंप के अकाउंट लॉक कर दिए. ट्रंप ने हिंसा से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वो अपने समर्थकों को शांत रहने की बात कह रहे थे लेकिन साथ में ये भी कह रहे थे कि राष्ट्रपति चुनाव में धांधली हुई है.
We’ve assessed two policy violations against President Trump’s Page which will result in a 24-hour feature block, meaning he will lose the ability to post on the platform during that time.
— Facebook Newsroom (@fbnewsroom) January 7, 2021
इससे पहले ट्विटर, फ़ेसबुक और यूट्यूब ने डोनाल्डड ट्रंप के भाषण के सभी छोटे-छोटे वीडियो हटा दिए थे. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. अगर ये पहले ही ट्रंप के अकाउंट को ब्लॉक कर देते तो आज ये हालात न होते.
As a result of the unprecedented and ongoing violent situation in Washington, D.C., we have required the removal of three @realDonaldTrump Tweets that were posted earlier today for repeated and severe violations of our Civic Integrity policy. https://t.co/k6OkjNG3bM
— Twitter Safety (@TwitterSafety) January 7, 2021
ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट के लॉक होने पर लोगों ने जमकर इंटरनेट पर कमेंट कर अपनी भड़ास निकाली. आप भी देखिए लोगों का क्या कहना है:
Why did it take this long? Why only 24 hours? What about all the ugliness you’ve allowed to foment on your site for the last 4+ years because of this man?
— Lindsay Ann (@linzstam) January 7, 2021
This is too little too late. Ban him entirely; it would be a start.
But not all of the violent right wing inciters masquerading as “media” you’ve elevated via the newsfeed.
— Sarah Reese Jones (@PoliticusSarah) January 7, 2021
They’ll do Trump’s job for him, as you all well know.
Not good enough. Ban him immediately. People committed violent acts of sedition and terrorism in his name.
— Zack Four Seasons Total Lanscaping (@kodkod87) January 7, 2021
Make that permanent. There is nothing he says or does that is necessary for anyone to hear or read.
— BJ (@greentime09) January 7, 2021
Just ban him. Come on.
— Tabby (@soren_grey) January 7, 2021
Interesting since I reported one of his supporters calling for more terrorism & saying today was “just the beginning” but FB didn’t seem to think that violated their terms of service.
— Austin Highsmith Garces (@AustinHighsmith) January 7, 2021
Disgraceful scenes in U.S. Congress. The United States stands for democracy around the world and it is now vital that there should be a peaceful and orderly transfer of power.
— Boris Johnson (@BorisJohnson) January 6, 2021
The President of the United States incited all of this.
— Oliver Darcy (@oliverdarcy) January 6, 2021
25th Amendment now! Arrest Donald Trump!
— Fred Wellman (@FPWellman) January 6, 2021
Mitt Romney: “What happened here today was an insurrection, incited by the President of the United States.”
— Kyle Griffin (@kylegriffin1) January 6, 2021
DELETE his account PERMANENTLY! This is way long OVERDUE! pic.twitter.com/g1FbdepXoK
— 🇵🇷EVE NATALIE🇵🇷 (@TAINA525) January 7, 2021
ट्रंप के विरोधियों ने इसे गृह युद्ध छेड़ने का प्रयास बताया है. दूसरी तरफ दुनियाभर के नेता इस हिंसा की आलोचना कर रहे हैं.