जो पसंद न आए उसे बायकॉट कर दो, यही तो हम करते हैं. कभी एक्टर-एक्ट्रेस को तो कभी फ़िल्मों, कंपनियों और चीज़ों को. ये बहिष्कार की प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी. Zomato के बाद अब इसकी चपेट में Swiggy आ गया है. दरअसल, कुछ दिनों से चल रहे किसान आंदोलन से तो अब वाक़िफ़ हैं और इनके समर्थन में काफ़ी लोग भी हैं. Swiggy को इसी से जुड़े एक ट्वीट पर कमेंट करना भारी पड़ गया, जो ट्वीट Nirmala Tai 2.0 (@Cryptic_Miind) के ट्विटर अकाउंट है किया गया था. इस ट्वीट में लिखा गया,

किसानों के प्रदर्शन पर एक भक्त दोस्त के साथ बहस हुई. उसने कहा कि हम खाने के लिए किसानों पर निर्भर नहीं हैं. हम तो हमेशा swiggy से खाना मंगाते हैं… वो जीत गया.

इस पर Swiggy ने कमेंट किया,

Swiggy के इसी कमेंट के बाद लोगों का गुस्सा भड़का हुआ है और वो ट्वीट के ज़रिए Swiggy को जवाब दे रहे हैं. और याद भी दिला रहे हैं कि कुछ हफ़्ते पहले Zomato भी बहिष्कार का शिकार हो चुका है ये कह कर कि वो अपने कस्टमर्स की पूरी जानकारी रखते हैं क्योंकि वो कस्टमर स्वरा भास्कर हो सकती है. इसलिए कई लोगों ने अपने Zomato ऐप को डिलीट कर दिया और Swiggy पर स्विच कर लिया. सवाल अब यही है कि दोनों फ़ूड डिलीवरी ऐप को बायकॉट कर देंगे तो खाना कहां से ऑर्डर करेंगे क्या Jio फ़ूड डिलीवरी सर्विस का इंतज़ार करें?

Zomato, Swiggy या किसान इन सबका बहिष्कार करने से कुछ नहीं होगा, हमें अपनी सोच को विकसित करके मुद्दों को समझना और सुलझाना होगा.