सिविल सर्विस परीक्षा के नतीजे आ गए हैं और इस बार भी महिलाओं ने इस परीक्षा में बाज़ी मार ली है. ये लगातार तीसरी बार है, जब कोई महिला ने इस परीक्षा में टॉप किया है. इस बार की टॉपर हैं नंदिनी KR.

26 वर्षीय नंदिनी KR, इंडियन रेवेन्यु सर्विस की अधिकारी हैं. 2016 सिविल सर्विस परीक्षा में टॉप करने वाली नंदिनी फ़रीदाबाद में नेशनल एकैडमी ऑफ़ कस्टम्स, एक्साइज़ एंड नारकोटिक्स में ट्रेनिंग कर रही हैं.

अनमोल शेर सिंह बेदी ने इस परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. पहले 25 कैंडिडेट्स में 18 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं.

नंदिनी ने कहा कि वो हमेशा से एक IAS अफ़सर बनना चाहती थीं, ये उनके लिए किसी सपने के सच हो जाने के सामान था.

OBC कैटेगरी की नंदिनी का ये चौथा अटेम्प्ट था. 2014 में उन्होंने ये परीक्षा दी थी, तब उन्हें भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अलॉट किया गया था. नंदिनी ने एम एस रामैया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (सिविल) की डिग्री ली है. वैकल्पिक विषय के तौर पर उन्होंने कन्नड़ साहित्य लिया था.

गौरतलब है कि इस परीक्षा में 2014 में इरा सिंघल ने और 2015 में टीना दाबी ने टॉप किया था.

1,099 लोगों ने ये परीक्षा दी थी, जिसमें 846 पुरुष और 253 महिलाएं थीं. इनमें से 500 जनरल कैटेगरी से, 347 OBC और 163 SC से थे. SC कैटेगरी में से 89 का चयन विभिन्न केंद्रीय सरकारी सेवाओं में नियुक्ति के लिए हुआ है.

परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों में 44 विकलांग कैंडिडेट भी शामिल हैं. इसके अलावा 220 लोग वेटिंग लिस्ट में भी हैं. 1,209 सरकारी पदों पर नियुक्ति के लिए ये परीक्षा हुई थी. तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा में टॉप करने वालों में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से पढ़े कैंडिडेट शामिल हैं.