आगरा की दो सड़कों के नाम ड्यूटी पर जान गंवाने वाले दो पुलिस अफ़सरों के नाम पर रखा जाएगा. बीते बुधवार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इसे लेकर अधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है. 

economictimes

रिपोर्ट के अनुसार, फ़रवरी 2019 में सीआरपीएफ़ जवान कौशल कुमार रावत पुलवामा अटैक में शहीद हो गये थे. वहीं पुलिस कांसटेबल बबलू कुमार इसी साल जुलाई महीने में कानपुर में विकास दुबे गैंग से लड़ते हुए अपनी जान गंवा बैठे थे. 

youtube

बता दें कि ड्यूटी के दौरान शहीद हुए ये दोनों जवान आगरा शहर के रहने वाले थे. इसलिए PWD डिपार्टमेंट द्वारा शहीद हुए इन दोनों जवानों के नाम की सड़कों का प्रपोज़ल भेजा जा चुका है. 

jagran

आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह का कहना है कि, केहरी गांव को जाने वाली सड़क शहीद कौशल कुमार रावत के नाम पर होगी, जबकि फ़तेहाबाद-रिहावाली गांव की सड़क शहीद बबलू कुमार के नाम पर होगी.