अहमदाबाद के एक प्राइवेट स्कूल ने बीते मंगलवार को 5वीं से 10वीं के छात्रों को प्रधानमंत्री मोदी को पोस्टकार्ड लिखकर एक संदेश देने को कहा. पोस्टकार्ड में छात्रों से जो लिखने को कहा गया वो ये है-
बच्चों के माता-पिता के विरोध के बाद बीते बुधवार को स्कूल मैनेजमेंट ने इस एक्सरसाइज़ को एक ‘ग़लतफ़हमी’ बताया. इसके बाद सभी परिजनों को पोस्टकार्ड्स लौटाए गये, जिन्हें फाड़ दिया गया.
Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक़, ये घटना अहमदाबाद के लिटिल स्टार स्कूल की है.
एक परिजन ने ये भी बताया कि 10वीं के छात्रों ने जब पोस्टकार्ड न लिखने की बात कही तो उन्हें कहा गया कि पोस्टकार्ड न लिखने पर उन्हें इंटरनल परिक्षाओं में अंक नहीं दिए जायेंगे.
मेरी बेटी 6ठी कक्षा में है. मुझे मंगलवार रात को पता चला कि टीचर ने पूरे क्लास को सीएए के सपोर्ट में शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी को संदेश देने हैं. मेरी बच्ची को इस पूरे इश्यू के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उसे जबरन इसका हिस्सा बनाया गया जो कि ग़लत है.
-एक परिजन
स्कूल के ट्रस्टी और ओनर, जिनेश पारसराम ने Indian Express को बताया कि पूरे मामले को सुलझा लिया गया है. उनका कहना था कि उनकी जानकारी के बिना शिक्षकों ने ये एक्सरसाइज़ करवाई थी.