6 बार विश्व चैंपियन बनने वाली मैरी कॉम को International Boxing Association (AIBA) ने नंबर 1 घोषित किया है.
48 किलोग्राम वर्ग में नवंबर में मैरी ने विश्व चैंपियनशिप जीती थी. इस जीत के बाद उन्हें AIBA ने 1700 अंक दिए और नंबर 1 खिलाड़ी घोषित किया है.

2018 कॉमनवेल्थ खेलों में भी मैरी ने स्वर्ण पदक जीता था.
2020 ओलंपिक खेलों में मैरी, 51 किलोग्राम वर्ग में ही हिस्सा ले पाएंगी, 48 किलोग्राम वर्ग को अभी ओलंपिक खेलों में शामिल नहीं किया गया है.

मैरी कॉम के साथ ही AIBA रैंकिंग में, 57 किलोग्राम वर्ग में दूसरे नंबर पर हैं सोनिया लाठेर.
AIBA ने अभी पुरुषों की रैंकिंग लिस्ट रिलीज़ नहीं की है.

मैरी हम सभी के लिए प्रेरणा हैं. 36 की उम्र में 3 बच्चों की मां होकर भी वो एक के बाद एक कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं.