कभी-कभी कुछ किस्से इस बात की तसल्ली देते हैं, कि दुनिया में आज भी ईमानदारी से काम करने वाले लोग हैं. इस बात को साबित किया है एयर इंडिया फ़्लाइट के केबिन क्रू ने. दरअसल, एयर इंडिया के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में एक बुज़ुर्ग महिला अपना पासपोर्ट बैग भूल गई थीं, उन्हें ये फ़्लाइट पर बैठने के बाद पता चला. तब एयरक्राफ़्ट क्रू ने फ़्लाइट रोक कर पहले महिला का बैग वापस दिलवाया.

संयोग से उस फ़्लाइट में वरिष्ठ पत्रकार वीर सांघवी भी मौजूद थे. उन्होंने ट्वीट करके पूरे वाक्ये को बताया और कैबिन क्रू द्वारा बैग लौटाने के प्रयासों की सराहना की. अपने अनुभव साझा करते हुए, सांघवी ने लिखा,

एयर लाइन उड़ान भरने के लिए तैयार थी. तभी एक बुज़ुर्ग महिला को एहसास हुआ कि वो अपना पासपोर्ट बैग सिक्योरिटी में भूल गई हैं. ये जानकार कैबिन क्रू ने पहले बुजुर्ग महिला का बैग ढूंढा. जब उसे चेक किया, तो उसमें महिला का पासपोर्ट निकला. फिर उन्होंने महिला को बैग वापस कर दिया.

सांघवी के इस ट्वीट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.

सांघवी ने आगे लिखा, कि वो महिला आपकी या मेरी मां भी हो सकती थीं. उन्हें इसलिए पता नहीं चला क्योंकि वो एक कनेक्टिंग डोमेस्टिक फ़्लाइट में थीं.

stuff

ऐसे लोगों की इस देश को और इस समाज को बहुत ज़रूरत है.