एयर इंडिया देश की सरकारी विमानन कंपनी है. देश सेवा के लिए सदैव तत्पर यह कंपनी देशवासियों को विदेशों की सैर करवाती है. ऐसे में अपनी लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए कंपनी ने अपने किराए में विशेष रियायत देने की पेशकश की है. Air India ने सीमित अवधि के लिए विशेष किराया योजना की घोषणा की, जिसके तहत वो राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के सेकंड एसी श्रेणी के किराये की बराबर राशि पर टिकट देगी.

b’Source: IE’

ऐसा नहीं है कि एयर इंडिया की ये पहली कोशिश है. इससे पहले भी कंपनी लॉन्च कर चुकी है ‘स्पेशल किराया योजना’. हालांकि, एक बयान में एयर इंडिया ने कहा है कि चुनिंदा मार्गों पर इकॉनोमी श्रेणी में यात्रा के लिए इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है. इस योजना में शुरआती किराया 1080 रुपये है.

कंपनी के अधिकारियों के बयान के अनुसार, नई विशेष किराया योजना शुक्रवार से शुरू हो गई है. इसके तहत छह जनवरी से 10 अप्रैल के बीच टिकट बुक की जा सकेगी.

दोस्तों, आपको ये योजना कैसी लगी? ये हमें बताने से अच्छा इस योजना का लाभ लें. आप बस इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर दें.