टीडीपी के सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी को देश के अलग-अलग एयरलाइंस ने प्रतिबंधित कर दिया है. उनके ऊपर ये प्रतिबंध इंडिगो के दफ़्तर में बदसलूकी करने के लिए लगाया गया है. जेसी दिवाकर रेड्डी पर यह प्रतिबंध गुरुवार को लगाया गया. इस समय केंद्रीय उड्डयन मंत्री की ज़िम्मेदारी टीडीपी के कोटे से मंत्री बने अशोक गजपति राजू संभाल रहे हैं.
After IndiGo, Air India too bars TDP MP J C Diwakar Reddy to travel in its flights, who had created ruckus earlier today at Vizag Airport pic.twitter.com/dTxauBcOI1
— ANI (@ANI_news) June 15, 2017
जेसी दिवाकर रेड्डी ने विशाखापत्तनम से हैदराबाद जाने वाले इंडिगो के विमान में टिकट बुक कराया हुआ था. ये विमान सुबह 8.10 पर उड़ान भरने वाला था. सांसद जेसी दिवाकर आधे घंटे की देरी पर पहुंचे, नियम के मुताबिक उन्हें 45 मिनट पहले पहुंचना था.
जब एयर लाइंस के स्टाफ़ ने जेसी दिवाकर को बताया की चैक इन काउंटर बंद हो चुका है, तो उन्होंने स्टाफ़ से बद़सलूकी करते हुए वहां रखा हुआ प्रिंटर फेंक दिया. जेसी दिवाकर ने पिछले साल भी एयर इंडिया की फ़्लाइट छूट जाने के बाद स्टाफ़ के साथ बदसलूकी की थी.
विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर सांसद जेसी दिवाकर के दुर्व्यवहार के कारण देश की प्रमुख एयर लाइंस उन्हें तीन महीने तक टिकट जारी नहीं करेंगी.
इस साल मार्च में महाराष्ट्र से शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर भी सभी एयरलाइन्स ने प्रतिबंध लगा दिया था. विमान में बिज़नेस क्लास की सीट न होने के कारण वे भड़क गये थे और उन्होंने एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ हाथापाई की थी. इससे नाराज केंद्र ने अभद्र व्यवहार करने वाले यात्रियों पर विमानन कंपनियों द्वारा तीन माह का प्रतिबंध लगने का मसौदा तैयार किया था. उम्मीद है कि ये मसौदा अब जल्द क़ानून के रूप में सामने आए.