साउथ सिनेमा के बढ़ते दबदबे के साथ इस दौरान भाषा का विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, साउथ एक्टर और कन्नड फ़िल्मों में सक्रिय एक्टर Kiccha Sudeep ने एक इवेंट के दौरान पैन इंडिया मूवीज़ पर बात करते हुए कहा कि, “हिन्दी राष्ट्र भाषा नहीं है”. हिन्दी भाषा को लेकर एक्टर सुदीप के बयान पर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने जवाब दिया है. साथ ही अजय देवगन के जवाब के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी अपनी राय रख रहे हैं. आइये, जानते हैं कि एक्टर Kiccha Sudeep के हिन्दी भाषा के बयान पर क्या कहा अजय देवगन ने और अन्य लोग इस पर कैसे रिएक्ट कर रहे हैं.
एक्टर अजय देवगन का जवाब
हिन्दीं भाषा को लेकर एक्टर Kiccha Sudeep के बयान पर अजय देवगन ट्वीट करके कहते हैं कि, “मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिन्दी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है, तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिन्दी में डब करके क्यों रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन”.
.@KicchaSudeep मेरे भाई,
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 27, 2022
आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यूँ रिलीज़ करते हैं?
हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी।
जन गण मन ।
Kiccha Sudeep का ट्वीट के ज़रिए जवाब
I love and respect every language of our country sir. I would want this topic to rest,,, as I said the line in a totally different context.
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) April 27, 2022
Mch luv and wshs to you always.
Hoping to seeing you soon.
🥳🥂🤜🏻🤛🏻
एक्टर अजय देवगन के ट्वीट का जवाब देते हुए एक्टर Kiccha Sudeep ट्वीट में कहते हैं कि, “मुझे लगता है कि जिस संदर्भ में मैंने वो बात कही वो बिल्कुल अलग तरीक़े से आप तक पहुंची है सर. शायद मैं अपनी बात तभी बेहतर ढंग से रख सकूंगा, जब आपसे मुलाक़ात होगी. ये बयान न ही चोट पहुंचाने, उकसाने और न ही कोई बहस शुरू करने के लिये दिया गया है सर. मैं ऐसा क्यों करुंगा सर”.
And sir @ajaydevgn ,,
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) April 27, 2022
I did understand the txt you sent in hindi. Tats only coz we all have respected,loved and learnt hindi.
No offense sir,,,but was wondering what’d the situation be if my response was typed in kannada.!!
Don’t we too belong to India sir.
🥂
एक्टर सुदीप के ट्वीट पर अजय देवगन की प्रतिक्रिया
Hi @KicchaSudeep, You are a friend. thanks for clearing up the misunderstanding. I’ve always thought of the film industry as one. We respect all languages and we expect everyone to respect our language as well. Perhaps, something was lost in translation 🙏
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 27, 2022
एक्टर सुदीप की प्रतिक्रिया
एक्टर अजय देवगन के दूसरे ट्वीट पर एक्टर सुदीप कहते हैं कि, “ट्रांसलेशन और इंटरप्रिटेशन सिर्फ़ पर्सपेक्टिव हैं सर. किसी विषय को पूरी तरह जाने बिना हमें प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए और यही मायने रखता है. मैं आपको ब्लेम नहीं कर रहा सर, लेकिन मुझे ख़ुशी होती, अगर मुझे आपसे किसी क्रिएटिव चीज़ पर ट्वीट मिलता. आपको ढेर सारा प्यार”.
Translation & interpretations are perspectives sir. Tats the reason not reacting wothout knowing the complete matter,,,matters.:)
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) April 27, 2022
I don’t blame you @ajaydevgn sir. Perhaps it would have been a happy moment if i had received a tweet from u for a creative reason.
Luv&Regards❤️ https://t.co/lRWfTYfFQi
ट्वीटर पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया
“हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा कभी नहीं थी और न कभी होगी. हमारे देश की भाषाई विविधता का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है. प्रत्येक भाषा का अपना समृद्ध इतिहास होता है, जिस पर लोगों को गर्व होता है. मुझे कन्नड़ होने पर गर्व है”.
-सिद्धारमैया (कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री)
Hindi was never & will never be our National Language.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) April 27, 2022
It is the duty of every Indian to respect linguistic diversity of our Country.
Each language has its own rich history for its people to be proud of.
I am proud to be a Kannadiga!! https://t.co/SmT2gsfkgO
एक्ट्रेस और पूर्व लोकसभा सदस्य Divya Spandana कहती हैं कि, “नहीं, हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है. आपकी अज्ञानता चौंकाने वाली है. ये बहुत अच्छा है कि केजीएफ़, पुष्पा और आरआरआर जैसी फ़िल्मों ने हिंदी बेल्ट में इतना अच्छा प्रदर्शन किया है”.
No- Hindi is not our national language. @ajaydevgn Your ignorance is baffling. And it’s great that films like KGF Pushpa and RRR have done so well in the Hindi belt- art has no language barrier.
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) April 27, 2022
Please enjoy our films as much as we enjoy yours- #stopHindiImposition https://t.co/60F6AyFeW3
एक यूज़र ने एक्टर सुदीप के बयान के समर्थन में कहा कि आपने बिल्कुल सही कहा है.
Sir please stand by your statement. You have not anything wrong. You are absolutely right.
— Shankare Gowda (@ShankareGowdaM) April 27, 2022
एक दूसरे यूज़र का कहना है कि देश में कोई राष्ट्रीय भाषा नहीं है.
FYI, There is no national language in India. @KicchaSudeep was absolutely right. Hindi is another official language of our country and we have all rights to release our films in any language
— Rajashekar|ರಾಜಶೇಖರ್ (@NaanuRaj) April 27, 2022
एक यूज़र कहते हैं कि भारत में कोई राष्ट्रभाषा नहीं है, यही हमारे देश की ख़ूबसूरती है.
Doesn’t make sense, even English movies release in Hindi language in india.
— Syed (@aamirsspk) April 27, 2022
There is no National language in india, that’s the beauty of our nation, celebrating the diversity without imposing thoughts on others.
Don’t do petty politics bro.