2012 के निर्भया कांड ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था. किसी को यक़ीन नहीं आ रहा था कि कोई किसी के साथ इतनी बर्बरता कैसे कर सकता है.


वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने अब निर्भया के दोस्त को लेकर कुछ चौंकाने वाली बातें ट्विटर पर लिखी हैं.-
#Netflix पर देर रात तक #DelhiCrime देखकर विचलित होता रहा.निर्भया रेप कांड पर है ये सीरीज.मुझे याद आ गया निर्भया को वो दोस्त,जो उस गैंगरेप के वक्त उसके साथ बस में था.जो अपनी दोस्त के साथ हुई दरिंदगी का गवाह था.उसके बारे में आज वो सच बताने जा रहा हूं जो आज तक छिपा रखा था.
— Ajit Anjum (@ajitanjum) October 12, 2019
(1/10)
वाकया सितंबर 2013 का है.निर्भया रेप कांड के आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी.सभी चैनलों पर निर्भया कांड के बारे में लगातार कवरेज हो रहा था.मैं उस वक्त ‘न्यूज 24’ का मैनेजिंग एडिटर था. निर्भया का दोस्त कुछ चैनलों पर उस जघन्य कांड की कहानी सुना रहा था.
— Ajit Anjum (@ajitanjum) October 12, 2019
(2/10)
मैंने भी अपने रिपोर्टर्स को निर्भया के दोस्त को अपने स्टूडियो लाने की जिम्मेदारी दी. कुछ देर में मुझे बताया गया कि उसका दोस्त अपने चाचा के साथ ही स्टूडियो जाता है और इसके बदले हजारों रुपए लेता है. सुनकर पहले तो यकीन नहीं हुआ . उस लड़के पर बहुत गुस्सा भी आया
— Ajit Anjum (@ajitanjum) October 12, 2019
( 3/10)
मैं इस बात पर बौखलाया था कि जिस लड़के के सामने उसकी गर्लफ्रेंड गैंगरेप और दरिंदगी की शिकार होकर दुनिया से रुखसत हो गई हो , उसकी दास्तान सुनाने के बदले वो लड़का चैनलों से ‘डील’ कर रहा है. मैं उसको लगातार टीवी पर देख रहा था. मुझे उसकी आंखों में कभी दर्द नहीं दिख रहा था.
— Ajit Anjum (@ajitanjum) October 12, 2019
(4/10)
मैंने फैसला किया कि पैसे मांगते और पैसे लेते हुए निर्भया के इस दोस्त का स्टिंग करुंगा और ऑन एयर एक्सपोज करुंगा .उसकी जगह मैंने खुद को रखकर कई बार सोचा. लगातार सोचता रहा. वहशियों की शिकार दोस्त की चीखें जिसके कानों में गूंजी होंगी,वो पैसे ले लेकर चैनलों को कहानी सुनाएगा?
— Ajit Anjum (@ajitanjum) October 12, 2019
(5/10)
मेरे रिपोर्टर ने मेरे सामने बैठकर मोबाइल से उस लड़के के चाचा से बात की. उसने एक लाख लेकर स्टूडियो में आने की बात की. कम करके 70 हजार पर बात तय हुई. मैंने सोचा कि कहीं चाचा तो भतीजे के नाम पर पैसे नहीं ले रहा?
— Ajit Anjum (@ajitanjum) October 12, 2019
मैं चाहता था कि पैसे उस लड़के के सामने दिए जाएं
(6/10)
निर्भया के उस ‘दोस्त’ के सामने स्टूडियो इंटरव्यू के लिए 70 हजार दिए गए. खुफिया कैमरे में सब रिकार्ड हुआ . फिर उसे स्टूडियो ले जाया गया. दस मिनट की बातचीत के बाद ऑन एयर ही उस लड़के से पूछा गया कि आप निर्भया की दर्दनाक दास्तान सुनाने के लिए चैनलों से पैसे क्यों लेते हो ?
— Ajit Anjum (@ajitanjum) October 12, 2019
(7/10)
हमने तय किया था कि ये शो पहले रिकार्ड करेंगे . फिर तय करेंगे कि क्या करना है . वो लड़का पैसे लेने की बात से इंकार करता रहा . फिर रिकार्डिंग के दौरान ही उस लड़के को ऑन स्क्रीन ही उसके स्टिंग का हिस्सा दिखाया गया . तब उसके होश उड़ गए .कैमरों के सामने उसने माफी मांगी .
— Ajit Anjum (@ajitanjum) October 12, 2019
(8/10)
‘न्यूज 24 ‘ के स्टूडियो से बाहर आने के बाद मैं खुद उसे जलील करता रहा. मेरा गुस्सा सिर्फ इस बात को लेकर था कि तुम्हारी दोस्त तुम्हारी आंखों के सामने दरिंदगी की शिकार हुई. तुम बच गए.वो मर गई और तुम उस वारदात को सुना -सुनाकर चैनलों से लाखों रुपए कमाने में लगे हो ?
— Ajit Anjum (@ajitanjum) October 12, 2019
(9/10)
दूसरे माले के स्टूडियो से लेकर ग्राउंड फ्लोर तक न्यूजरुम के साथी जमा हो गए थे.सब गुस्से में थे कि कैसा ये लड़का है,जिसने निर्भया की कहानी को कमाने का जरिया बना लिया है.सब चाहते थे तुरंत पूरा शो ऑन एयर हो ताकि हकीकत पता चले.तब तक सभी चैनल उस लड़के का इंटरव्यू दिखा रहे थे.
— Ajit Anjum (@ajitanjum) October 12, 2019
(10/10)
निर्भया के उस ‘दोस्त’ को मैं जितना सुना सकता था, सुनाया. उस शो को ऑन एयर करके लिए करीब -करीब पूरा न्यूजरुम एक तरफ और मैं एक तरफ. रिकार्डिंग के बाद उसे ऑन एयर नहीं करने का फैसला मेरा था. रिकार्डिंग के बाद मुझे लगा कि कहीं आरोपियों के वकील इसका इस्तेमाल अपने पक्ष में न कर लें .
— Ajit Anjum (@ajitanjum) October 12, 2019
उस वक्त जब कई चैनल निर्भया के इस ‘दोस्त ‘ के लंबे -लंबे इंटरव्यू चला रहे थे , तब अगर हमने एक घंटे का ये स्पेशल शो और स्टिंग चला दिया होता तो रेटिंग भी आती .हंगामा भी मचता. देश भर में चर्चा भी होती और चैनल का नाम भी होता .फिर भी मैंने सोच-समझकर फैसला लिया कि इसे नहीं चलाना है. https://t.co/Q9OzuOeWFA
— Ajit Anjum (@ajitanjum) October 12, 2019
अजीत के ट्विट्स पर ट्विटर का रवैया-
उसका नाम भी बताइये.. अवनींद्र पांडे !
— Ravi Ratan (@scribe_it) October 12, 2019
@ajitanjum सर निर्भया के दोस्त ने बहुत गलत किया मीडिया से पैसे लिए कहानी सुनाने के पर एक बात बताये, क्या चैनलो ने खबर की trp नही बनाई? क्या उन्होंने पैसा नही कमाया?
— Devashish Jarariya (@jarariya91) October 12, 2019
जिन एक्सपर्ट को पैनल में बिठा कर डिबेट कराई जाती थी उनको पैसा नही दिया जाता था?
ईमानदारी की उम्मीद बस एक से??
Thanks for telling us this side of story we are most dishonest people
— Akhilesh (@Akhiles32538328) October 12, 2019
ओह…बेहद शर्मनाक बात है यह तो। कैसे कैसे लोग हैं गिरे हुए।निर्भया की आत्मा को क्या शांति मिलेगी ऐसे?समाज में कलंक हैं ऐसे लोग।निंदनीय।
— Manojeet Singh (@manojeetsingh) October 12, 2019
कहानी सच है, तो लड़का बेशक गुनहगार है, पर “मुनाफा” तो मीडिया ने भी कम नहीं बनाया है इस दास्तान में।
— smita awasthi (@smitawasthi) October 12, 2019
सोचिए कभी इस तरफ भी।
I had heard stories from others and even government officials at that time that he was taking money but so glad you finally exposed him.
— Rohini Singh (@rohini_sgh) October 12, 2019
अब इस बात से इंकार करना मुश्किल है कि उस लड़के ने अपनी जान बचाने के लिए लड़की को उन दरिंदों को सौंप दिया होगा। जो किसी की दरिंदगी की कहानी सुनाने के पैसे ले सकता है वो कुछ भी कर सकता है।
— Rinku Singh (@rinku_azm) October 12, 2019
सर दिल की गहराइयों से नमन है आपको आपकी जगह पर कोई और होता तो शायद इस तरह इतने लंबे का कोई नही सोचता 🙏
— स्वतंत्र नागरिक (@swatantrnagrik) October 12, 2019