बॉलीवुड के चहेते सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी दमदार एक्टिंग और ख़तरनाक स्टंट्स के लिए करोड़ों फैन्स के दिलों पर राज़ करते हैं. साथ ही उनकी एक छवि एक ऐसे नागरिक की बन गई है, जो सेना के साथ हर मौके पर खड़ा रहता है. आजतक इस स्टार ने कई सैनिकों के परिवारों की सहायता की है. एक बार फिर अक्षय ने देशभक्ति का परिचय दिया है और छतीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा मारे गये CRPF जवानों को 1.08 करोड़ रुपये का डोनेशन दिया है.
अक्षय ने नक्सली हमले में शहीद हुए 12 जवानों के परिवार वालों को 9-9 लाख रुपये का डोनेशन दिया है. आपको बता दें कि 11 मार्च को CRPF के जवान पेट्रोलिंग पर निकले थे, तभी ऑटोमेटिक गन्स और IED से लैस माओवादियों के एक ग्रुप ने उन पर हमला कर दिया. इस लड़ाई में CRPF के 12 जवान वीरगति को प्राप्त हो गये.
अक्षय कुमार ने ख़ुद को हर बार सेना का शुभचिंतक साबित किया है और कई बार शहीदों के घरवालों की हरसंभव मदद की है. इसी साल गणतंत्र दिवस के समय अक्षय ने शहीदों के परिजनों की मदद के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी करने की भी मांग की थी.
वाकई अक्षय तुम एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं, बहुत सच्चे देशभक्त भी हो. देश के करोड़ों फैन्स को तुम पर नाज़ है.
Feature Image: HT
Source: IndiaToday