बॉलीवुड का खिलाड़ी, एक इमानदार अभिनेता और जिम्मेदार नागरिक ये है अक्षय कुमार की पहचान. अब ​इस पहचान के साथ एक और विशेषण जुड़ चुका है, वो है नेशनल अवॉर्ड विनर अभिनेता. अक्षय को 2016 में आई फ़िल्म ‘रुस्तम’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. ये पहली बार है, जो अक्षय को कोई नेशनल अवॉर्ड मिला है, जिसके लिए खिलाड़ी काफ़ी खुश हैं. अक्षय ने अवॉर्ड जीतने के तुरंत बाद अपने दोस्तों, फ़ैन और परिवार का शुक्रिया अदा करते हुए एक वीडियो ज़ारी किया.

Intoday

अक्षय ने बातों ही बातों ने चुटकी लेते हुए कह दिया ​कि ये अवॉर्ड उन्हें पूरी इमानदारी से मिला है. हम चाहें तो अटकलें लगा सकते हैं​ कि अक्षय ने ये तंज सीधे अनिल कपूर और ऋषि कपूर को मारा है क्यों​कि यही वो अभिनेता हैं, जिन्होंने खुल कर अवॉर्ड खरीदने की बात कही है.

आप भी सुनिए अक्षय ने वीडियो मे क्या कहा!

ये अक्षय का सोशल मीडिया पर पहला वीडियो नहीं है. अक्षय वो अभिनेता नहीं हैं, जो अपनी फ़िल्म प्रमोशन या स्टारडम का स्वाद चखने के लिए ही फ़ैन्स के सामने आएं हैं. आप ये कह सकते हैं, अक्षय साल में दो तरह की फ़िल्म रिलीज़ करते हैं, एक जो बड़े पर्दे पर रिलीज़ होती है, दूसरी जो इंटरनेटर पर रिलीज़ होती है! 

जो इंटरनेट पर रिलीज़ होती है वो अक्षय के मोबाइल से शूट होती है और उसमें देशहित में उनकी राय और लोगों को प्रोत्साहित करने वाली बातें होती है. इन वीडियोज़ के ज़रिये कभी वो सेना के जवानों और उनकी मदद करने की बात करते हैं, तो कभी महिलाओं की सुरक्षा की.

अक्षय वो स्टार नहीं, जो सिर्फ़ नाम की वजह से 200 करोड़ क्लब तब पहुंचते हों. वो एक बहुमुखी अभिनेता हैं.

1. फ़िल्म ‘हेरा फेरी’ में अक्षय की क्लासिक कॉमेडी आज भी लोगों को गुदगुदाती है!

Englishpradesh

2. फ़िल्म ‘वक़्त’ में बेटे का किरदार निभाते हुए, अक्षय ने अमिताभ बच्चन की अदाकारी को ख़ुद पर हावी नहीं होने दिया.

Youtube

3. फ़िल्म ‘स्पेशल 26’ में नकली CBI आॅफ़िसर में हम अक्षय से बेहतर किसी को नहीं देख सकते.

farnazfever

4. ‘भूलभुलईया’ में उनकी कॉमेडी आज भी हमारे ज़हन में बसी है.

makeagif

5. एक्शन हीरो की छवि वाले अक्षय ‘Jolly LLB 2’ में कानपुर के एक वक़ील के किरदार में भी खूब जंच रहे थे.

Pocketlawyer

6. ‘आन’ में एक सीरियस पुलिस ऑफ़िसर का किरदार हो या ‘बेबी’ में सीक्रेट एजंट, अक्षय की जगह शायद ही कोई इनमें ले सकता है.

Giphy