गोवा… बैचलर्स के लिए बीच और दारू का दूसरा मतलब.
ख़ैर, बैचलर्स और दारू प्रेमियों के लिए एक बुरी ख़बर है. एक रिपोर्ट के अनुसार, 1 अप्रैल से गोवा में दारू 50% महंगी होने वाली है.
ADVERTISEMENT

बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा असेमब्ली में इस बात की घोषणा की. अपना पहला बजट पेश करते हुए सावंत ने कहा कि Excise Duties और Liquor बेचने की फ़ीस में बढ़ोतरी होगी. Liquor की कैटगरी के हिसाब से ये 20-50% तक होगी.
पत्रकारों से बात करते हुए सावंत ने बताया,
‘हमने टैक्स में ज़रा सी बढ़ोतरी की है ताकी आम आदमी पर दबाव न बढ़े. Excise Duty, Stamp Duty, फ़ीस, कोर्ट फ़ीस और ज़मीन के दरों में बढ़ोतरी होगी.’

ADVERTISEMENT
2018-2019 में गोवा का Excise Revenue Collection 477.67 करोड़ का था. ये इससे पिछले साल से 16.5% ज़्यादा था.
इसके बावजूद गोवा में दूसरे राज्यों के मुक़ाबले दारू सस्ती रहेगी. सावंत ने बोतलों पर होलोग्राम लगाकर शराब की कालाबज़ारी पर भी लगाम लगाने का आश्वासन दिया.