मोहम्मद अली जिन्ना पाकिस्तान के संस्थापक थे. पाकिस्तान में जिन्ना को ‘क़ैद-ए आज़म’ के नाम से भी जाना जाता है. जिन्ना सोशल मीडिया में आजकल चर्चा का विषय बने हुए हैं. ट्विटर पर शराब की एक बोतल की तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है. ANI की खबर के मुताबिक एक ट्विटर यूजर ने जिन्ना के नाम पर ‘गिन्ना’ नाम की एक बोतल की तस्वीरें पोस्ट कीं. बोतल पर लिखा है, ‘इन द मेमोरी ऑफ द मैन ऑफ प्लेजर, हू वाजः गिन्ना.’
'In the memory of the man of pleasure': Alcoholic drink named after Pak founder Jinnah
— ANI Digital (@ani_digital) December 1, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/qiuEs1LYdc pic.twitter.com/sYIgKZlyZc
इस बोतल के पीछे जिन्ना के बारे में एक सन्देश भी लिखा हुआ है. “मोहम्मद अली जिन्ना पाकिस्तान के संस्थापक थे जो 1947 में एक सेक्युलर राष्ट्र के रूप में अस्तित्व में आया.” आगे लिखा है, “कुछ दशक बाद पाकिस्तान के चार सितारा जनरल मोहम्मद जिया-उल-हक ने 1977 में प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो का तख्तापलट कर दिया. जिन्ना को कभी भी यह मंजूर नहीं होता, जिन्ना ने पूल बिलियर्ड्स, सिगार, पोर्क सॉसेज के साथ-साथ बढ़िया स्कॉच व्हिस्की और शराब का आनंद लिया.”
सोशल मीडिया में लोग इस बात पर बंटे हुए नज़र आये. कई लोग इससे ख़ुश नज़र आये तो कई लोग नाराज़ भी.
Wow 🤩 pic.twitter.com/JbVNfZamzp
— Hassan W. Malik (@HassanWMalik) December 1, 2020
@BilalSa15860183 Nothing could be a better tribute than this. Very thoughtful!
— Arslan Mehmood (@Ch_A_M_Wahla) December 1, 2020
More like Gunnah, I would say.
— Xenia (@xmahsud) December 1, 2020
This is a a bull shit and self narrated story no reality. The Jinnah is our Great Leader and we are the followers. So disgusting to see this label on Gin. This label is showing the real face of Islamic phobic world!
— Kamran Ali Buttar (@ButtarKamran) December 2, 2020
A True Follower! ♥️
आपको बताते चलें कि इस्लाम में शराब हराम माना गया है ऐसे में ये बोतल लोगों पर कटाक्ष भी करती नज़र आती है.